नूडल्स (noodles recipe in Hindi)

Urmi Dixit
Urmi Dixit @cook_36516880

नूडल्स (noodles recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 सर्विंग
  1. 250 ग्रामनूडल्स
  2. 1 चम्मचतेल
  3. 1प्याज
  4. 1 कटोरी गाजर शिमला मिर्च प्याज़ पत्ता गोभी कटा हुआ
  5. 1 चम्मचटोमेटो सॉस चिली सॉस
  6. 1/2 चम्मचसोया सॉस सिरका
  7. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  8. स्वाद अनुसारनमक
  9. आवश्कतानुसार तेल

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    पानी भर कर ले उसमें नमक व तेल डालें फिर उसने नूडल्स बॉल्स करें
    नूडल्स उबले करने से ऊपर को आ जाएंगे गैस बंद कर दे और उसको जान ले अब सब्जी काट ले

  2. 2

    पैन में तेल चढ़ाएं इसमें प्यार सोते करें फिर उसमें सभी कटी सब्जियां डाली उसके बाद उसमें टोमेटो सॉस चिली सॉस डालें सोया सॉस सब्जियों में सब्जियों और मसालों को मिक्स करें

  3. 3

    फिर इसमें शेजवान सॉस डालें उसके बाद ऊपर से उबले किया हुआ नूडल्स डालें फिर इसमें चिली फ्लेक्सऔर ओरिगैनो डालें फिर सभी सामग्री अच्छे से मिक्स करके दो-तीन मिनटॅको फोन करके नट तक चलाएं

  4. 4

    अब आसे शेजवान नूडल्स तैयार है इसे टोमेटो सॉस चिली सॉस बायल कर के सभी समुद्री मिक्स करके आपकी शेजवान नूडल्स तैयार है उसे गरम-गरम खाए व सब को खिलाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Urmi Dixit
Urmi Dixit @cook_36516880
पर

Similar Recipes