रबड़ी मालपुआ (rabri malpua recipe in Hindi)

Pushpa devi
Pushpa devi @cook_25565860
Nawadih

बनारस की ये खास रेसिपी है जो सभी को बहुत पसंद है पहली रेसिपी तो मटका कुल्फी डाली और ये दूसरी रबड़ी मालपुआ तो चलिए मिलकर बनाते हैं #St2

रबड़ी मालपुआ (rabri malpua recipe in Hindi)

बनारस की ये खास रेसिपी है जो सभी को बहुत पसंद है पहली रेसिपी तो मटका कुल्फी डाली और ये दूसरी रबड़ी मालपुआ तो चलिए मिलकर बनाते हैं #St2

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. रबड़ी के लिए -
  2. 1 1/2 किलोफूलक्रीम दूध
  3. 1 1/2 चम्मचदही
  4. 100 ग्रामचीनी
  5. 5इलायची
  6. 2 चम्मचकाजू बादाम पिस्ता महीन कटी हुई
  7. मालपुआ के लिए -
  8. 200 ग्राममैदा
  9. 2 चम्मचसूजी
  10. 150 ग्राममावा
  11. 250 ग्रामचीनी
  12. 8केसर धागे
  13. 250 ग्रामघी तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले हम रबड़ी बनाते हैं गैस ऑन करके एक मोटे तले के बर्तन चढायें फूल किरिम दूध डालें डेढ़ किलो जब उबाल आ जाए तो एक छोटी चम्मच दही डालें कंटीन्यू चलाते रहें फिर थोड़ी देर में आधी चम्मच दही और मिलायें ओर कढ़ाई के चारो ओर जो मलाई जमने लगे उसे खुरच खुरच के दूध में मिलाते रहें

  2. 2

    अब चीनी भी मिलायें फिर इसे चलाते रहें जब दूध आधी से भी कम हो जाए गैस बंद करें इलायची पाउडर डालें और ठंडा होने दें जब ठंडा हो जाये तो किसी बॉल में निकालें पिस्ते के कतरन से गार्निश करें रबड़ी तैयार है

  3. 3
  4. 4

    मालपुआ बनाने के लिए- मिक्सर के जार में मैदा सूजी और मावा डालें एक कप दूध डालें और चला लें मिक्सर में चलाने से बहुत ही अच्छी मालपुआ की बैटर तैयार हो जाती है इसे किसी बर्तन में रखें और दस मिनट के लिए ढक कर छोड़ दें

  5. 5

    इधर हम चाशनी बना लेगें गैस पर एक बर्तन चढायें चीनी डालें और चीनी से आधी पानी हमें एक तार की चाशनी चाहिए गुलाब जामुन की चाशनी जैसी केसर डालें जब दोनों उंगलियों के बीच चाशनी को छुकर देखें अगर ये चिपचिपी लगे तो गैस बंद करें फिर से गैस पर कढ़ाई चढायें घी डालें आंच कम जब घी हल्का गर्म हो जाए बैटर को चम्मच से गोल गोल डालें

  6. 6

    धीरे धीरे आंच पर सिक कर ये फूल जायगा ओर घी में तलने लगेगा जब ये दोनों ओर से कुरकुरी हो जाए निकालें और चाशनी में डालते जायें चार पांच मिनट तक चाशनी में रहने दें फिर इसे किसी पेलेट में निकालें और फिरिज से ठंडी ठंडी रबड़ी निकाल कर मालपुआ में डालें लीजिए तैयार है रबड़ी मालपुआ

  7. 7
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pushpa devi
Pushpa devi @cook_25565860
पर
Nawadih
खाना बनाना मुझे बहुत पसंद है और अपने बच्चो और परिवार को तरह तरह की रेसिपी बना कर खिलाने में मुझे और भी ज्यादा खुशी मिलती है।
और पढ़ें

Similar Recipes