मैगी पिज़्ज़ा (Maggi Pizza recipe in Hindi)

Simran Bajaj
Simran Bajaj @SimranBajaj
Ahmednagar Maharashtra India

#MaggiMagicInMinutes #collab
बच्चों की मनपसंद हमेशा से मैगी है ही लेकिन आज में ने मैगी और पिज़्ज़ा का फियुजन किया है-जो की मैगी पिज़्ज़ा ।यह मेरे घर में सबको पसंद आया ।

मैगी पिज़्ज़ा (Maggi Pizza recipe in Hindi)

#MaggiMagicInMinutes #collab
बच्चों की मनपसंद हमेशा से मैगी है ही लेकिन आज में ने मैगी और पिज़्ज़ा का फियुजन किया है-जो की मैगी पिज़्ज़ा ।यह मेरे घर में सबको पसंद आया ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 लोग
  1. 3पैकेट छोटु मैगी
  2. 1प्याज़ बारीक काट हुआ
  3. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई (ओपशनल)
  4. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  5. 1/4 चम्मचनमक
  6. 3पैकेट मैगी मसाला
  7. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  10. 2 चम्मचमैदा
  11. 1/2 चम्मचमिक्स हर्बस
  12. 2कियबस चीज़
  13. 2 चम्मचपिज्जासॉस

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल में मैगी को क्रश कर ले।

  2. 2

    अब पयाज, हरा धनिया, चाट मसाला, नमक, मैगी मसाला,लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर,काली मिर्च, हरी मिर्च (ओपशनस)डाल कर मिला ले ।

  3. 3

    अब एक बाउल में मैदा और आधी कटोरी पानी डाल कर पेस्ट बनाये और मैगी मे डाल कर मिला ले ।

  4. 4

    अब तवे या पेन पर 1 चम्मच तेल डाल कर आधा बैटर डाल कर फैलाए और चम्मच से गोल आकार दे फिर ढक कर सिम गैस पर 3 मिनट तक पकाए ।

  5. 5

    अब प्लेट में निकल कर हल्के हाथों से पलटें और 2 मिनट तक ढक कर रखें फिर 1 चम्मच पिज्जासॉस लगाकर चीज़ कधुकस कर के डालें और मिक्स हर्बस डालें कर ढक कर 1 मिनट तक पकाए बस तयार हैं स्वादिष्ट गरमा गरम मैगी पिज़्ज़ा दुसरा भी इसी तरह से बनाये और गरमा गरम सर्व करें ।

  6. 6

    मैगी पिज़्ज़ा को कट कर के सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Simran Bajaj
Simran Bajaj @SimranBajaj
पर
Ahmednagar Maharashtra India
I m very passionate about cooking 😍
और पढ़ें

Similar Recipes