मैगी कोफ्ता करी (maggi kofta curry recipe in Hindi)

Visha Kothari
Visha Kothari @visha08

#MaggiMagicInMinutes#Collab
इसमें में मैंने मैगी के कोफ़्तें बनाए हैं। और ग्रेवी में डालकर सर्व किया हैं। मेरे परिवार में ये कोफ्ता करी सभी को बहुत पसंद आई।

मैगी कोफ्ता करी (maggi kofta curry recipe in Hindi)

#MaggiMagicInMinutes#Collab
इसमें में मैंने मैगी के कोफ़्तें बनाए हैं। और ग्रेवी में डालकर सर्व किया हैं। मेरे परिवार में ये कोफ्ता करी सभी को बहुत पसंद आई।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३५-४० मिनिट
३-४ लोगों के लिए
  1. 1 छोटा पैकेट मैगी का
  2. आवश्यकतानुसारमैगी मसाला
  3. 2 चम्मचबेसन
  4. 1/4 कपप्याज़
  5. 1/4 कपशिमला मिर्च
  6. 1/4 कपगाजर
  7. 2 चम्मचअरारोट
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1/2 चम्मचहल्दी
  11. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  12. 1हरी मिर्च
  13. आवश्यकतानुसारथोड़ा सा हरा धनिया
  14. ग्रेवी के लिए
  15. 2 चम्मचतेल
  16. 1/2 चम्मचज़ीरा
  17. 2टमाटर
  18. 1हरी मिर्च
  19. 1 चम्मचलहसुन, अदरक का पेस्ट
  20. 4-5काजू
  21. 1/4 कपदही
  22. 2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  23. 1/2 चम्मचहल्दी
  24. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  25. स्वादानुसारनमक
  26. 1 चम्मचमैगी मसाला

कुकिंग निर्देश

३५-४० मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले मैगी को उबाल लें।मैगी को हम कम पानी में ही उबालगें।

  2. 2

    अब मैगी को एक बाउल में निकालें । और सारी सब्ज़ीयॉ, मैगी मसाला, लाल मिर्च पाउडर, नमक, धनिया पाउडर डालें और अच्छे से मिक्स करें ।

  3. 3

    अब अरारोट, बेसन मिलाए । और छोटे छोटे बॉल बनाए। अब अरारोट में थोड़ा सा पानी डालें, और एक एक करके बॉल को डुबाए । और ब्रेड क्रम्स में लपेटे, और अब एक कढ़ाई में तेल रखें। और तल लें। हमारे कोफ़्ते तैयार हैं ।

  4. 4

    अब एक कढ़ाई में तेल गर्म करें । उसमें ज़ीरा डालें। और १ प्याज़ बारीक काटकर डालें। अब लहसुन, अदरक का पेस्ट डालें। अब १ टमाटर बारीक काट कर डालें । अब १-१ टमाटर, प्याज़ को पीस लें । और वो कढ़ाई में डालें । और अच्छे से पका लें।

  5. 5

    अब सारे मसाले डालें। अब दही फेंट कर डालें, और थोड़ा सा पानी डालें । अब एक उबाल लें। ऊपर से हरा धनिया डालें । हमारी ग्रेवी बनकर तैयार हैं ।

  6. 6

    ग्रेवी में मैगी बॉल डालकर, इसे चपाती, पराठे के साथ गर्मागर्म सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Visha Kothari
Visha Kothari @visha08
पर

Similar Recipes