मैगी सूप विद मैजिक मसाला राईस(Maggi soup with magic masala rice recipe in Hindi)

Minaxi Solanki
Minaxi Solanki @cook_12753833

#MaggiMagicInMinutes
#collab
मैगी सूप के साथ मैगी का मैजिक मसाला राइस जो लाइट मील के लिए परफेक्ट है,जो बहुत ही आसानी से बन जाता है और टेस्ट में तो बहुत ही लाजवाब है

मैगी सूप विद मैजिक मसाला राईस(Maggi soup with magic masala rice recipe in Hindi)

1 कमेंट

#MaggiMagicInMinutes
#collab
मैगी सूप के साथ मैगी का मैजिक मसाला राइस जो लाइट मील के लिए परफेक्ट है,जो बहुत ही आसानी से बन जाता है और टेस्ट में तो बहुत ही लाजवाब है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. मैगी सूप बनाने के लिए :-
  2. 1पैकेट मेगी
  3. 1 टी स्पूनबटर
  4. 1कटी हुई हरी मिर्च
  5. 4-5कद्दूकस की हुई लहसुन की कलियां
  6. 1बारीक कटा प्याज
  7. 1/2बारीक कटा कैप्सिकम
  8. 1/2बारीक कटा गाजर
  9. 3उबले हुए टमाटर की प्युरी
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 1/2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  12. 1/2 टी स्पूनचीनी
  13. 1 टेबलस्पूनटोमेटो सॉस
  14. आवश्यकतानुसारकद्दूकस किया हुआ चीज़
  15. मैजिक मसाला राइस बनाने के लिए:-
  16. 1 टेबलस्पूनतेल
  17. 1/2 टी स्पूनबटर
  18. 1/2 टी स्पूनजीरा
  19. 3-4कद्दूकस की हुई लहसुन की कलियां
  20. 1बारीक कटी प्याज
  21. 1 कपपके हुए चावल
  22. नमक स्वादानुसार
  23. 1 टी स्पूनचिली फ्लेक्स
  24. 1पैकेट मैगी मैजिक ए मसाला
  25. 1 टेबलस्पूनबारीक कटी हरी धनिया
  26. 1क्रुस कद्दूकस किया चीज़

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मैगी सूप बनाने के लिए:-
    पतीली में पानी गरम करें उसमें मैगी को मसाला डालें बिना उबाल लें|

  2. 2

    पैन बटर गरम करें, उसमें हरी मिर्च, कद्दूकस किया लहसुन और प्याज़ डालकर अच्छी तरह भून लें|

  3. 3

    उसमें बारीक कटा कैप्सिकम, गाजर डालकर २ मिनट तक पकने दें|

  4. 4

    उसमें नमक, चीनी, लाल मिर्च पाउडर,और मैगी का मसाला डालकर मिक्स कर लें|

  5. 5

    टोमेटो सॉस और टमाटर प्युरी डालकर मिक्स कर लें और उबाल आने तक पकाएं

  6. 6

    उबली हुई मैगी डालकर १ मिनट तक पकाएं|

  7. 7

    मैजिक मसाला राइस बनाने के लिए:- पैन में तेल और बटर गरम करें और उसमें जीरे का तड़का लगाएं|

  8. 8

    लहसुन और प्याज़ डालकर सुनहरा होने तक भून लें|

  9. 9

    उसमें पके हुए चावल,हरा धनियाऔर मैगी का मैजिक मसाला डालकर मिक्स कर लें|

  10. 10

    नमक, चिली फ्लेक्स और चीज़ डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें

  11. 11

    गरमागरम मैगी सूप पर चीज़ को कद्दूकस कर लें और थोड़ा चावल के उपर भी चीज़ कद्दूकस कर लें|

  12. 12

    ये सूप और मैजिक मसाला राइस बहुत ही स्वादिष्ट बने हैं|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Minaxi Solanki
Minaxi Solanki @cook_12753833
पर

Similar Recipes