मैगी मैजिक मसाला पोहा (maggi Maggie Magic Masala Poha recipe in hindi)

Meetu Garg
Meetu Garg @RhymeCookingMeetu

#MaggiMagicinMinutes
#Collab
* मीतू सुना है, हर जगह अपनी कविताओं का जादू तूने चला रखा है।
* सभी को अपनी रेसिपी का दीवाना बना रखा है।
* हॉ मैंने भी तेरी कविताओं को पढ़ा है।
* बड़े ही सुंदर रंग में तूने व्यंजनों को रँगा है।👌
* चल आज मेरे भी जादू को नए रंग में रंग दे।
* किसी एक व्यंजन में स्वाद मेरा भर दे।
* मैगी मैजिक मसाला बोल रहा था।
* बड़े प्यार से अपनी बातों के जादू का तीर छोड़ रहा था।
* मैंने हँसकर कहा- अरे हम तो एक दूसरे के हुनर को जानते हैं।
* तुम मेरी कविता के जादू और मैं तुम्हारे स्वाद के जादू को अच्छे से पहचानते है।
* तुम्हारे स्वाद, रंग और खुशबू ने रंग ऐसा फैलाया हैं।👌
* कोई भी इसके प्रभाव से बच नहीं पाया है।
* तभी पोहा जल्दी से भागकर आया।
* संग अपने सभी सब्जियो को भी लाया।
* बोला दोनों की तारीफे हमने भी सुनी है।
* पर अब दोनों की परीक्षा की घड़ी है।
* चलो दोनों हाथ एक दूसरे से मिलाओ।
* मुझे( पोहे) और सब्जियो पर जादू अपना चलाओ।
* मैगी मैजिक मसाला ने हाथ मुझसे मिलाया।
* मैंने पोहे और सब्जियो को एक नए रूप और स्वाद में सजाया।
* पोहा और सब्जियो का एक नया रंग निखर कर आया।
* मैगी मैजिक मसाले का जादू था सभी पर छाया।

मैगी मैजिक मसाला पोहा (maggi Maggie Magic Masala Poha recipe in hindi)

#MaggiMagicinMinutes
#Collab
* मीतू सुना है, हर जगह अपनी कविताओं का जादू तूने चला रखा है।
* सभी को अपनी रेसिपी का दीवाना बना रखा है।
* हॉ मैंने भी तेरी कविताओं को पढ़ा है।
* बड़े ही सुंदर रंग में तूने व्यंजनों को रँगा है।👌
* चल आज मेरे भी जादू को नए रंग में रंग दे।
* किसी एक व्यंजन में स्वाद मेरा भर दे।
* मैगी मैजिक मसाला बोल रहा था।
* बड़े प्यार से अपनी बातों के जादू का तीर छोड़ रहा था।
* मैंने हँसकर कहा- अरे हम तो एक दूसरे के हुनर को जानते हैं।
* तुम मेरी कविता के जादू और मैं तुम्हारे स्वाद के जादू को अच्छे से पहचानते है।
* तुम्हारे स्वाद, रंग और खुशबू ने रंग ऐसा फैलाया हैं।👌
* कोई भी इसके प्रभाव से बच नहीं पाया है।
* तभी पोहा जल्दी से भागकर आया।
* संग अपने सभी सब्जियो को भी लाया।
* बोला दोनों की तारीफे हमने भी सुनी है।
* पर अब दोनों की परीक्षा की घड़ी है।
* चलो दोनों हाथ एक दूसरे से मिलाओ।
* मुझे( पोहे) और सब्जियो पर जादू अपना चलाओ।
* मैगी मैजिक मसाला ने हाथ मुझसे मिलाया।
* मैंने पोहे और सब्जियो को एक नए रूप और स्वाद में सजाया।
* पोहा और सब्जियो का एक नया रंग निखर कर आया।
* मैगी मैजिक मसाले का जादू था सभी पर छाया।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
2-3 लोग
  1. 1 कपपोहा
  2. 2पैकेट मैगी मैजिक मसाला (स्वादानुसार)
  3. स्वाद अनुसारनमक
  4. 1बड़ी चम्मच तेल
  5. 10-12कच्ची मूंगफली
  6. 1प्याज कटा हुआ
  7. 10-12करी पत्ते
  8. 1बड़ी चम्मच अदरक कसी हुई
  9. 2बड़ी चम्मचबड़ी चम्मच हरी मिर्च कटी हुई
  10. 1टमाटर कटा हुआ
  11. 1/4 कपस्वीटकॉर्न
  12. 1/4 कपमटर
  13. 1/4 कपपनीर कटा हुआ
  14. स्वादानुसारनींबूका रस
  15. आवश्यकतानुसारपानी

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पोहे को छलनी में डालकर अच्छी तरह पानी से धो लें। अब इसे छलनी में 5 मिनट के लिए छोड़ दें जिससे इसका पानी निचोड़ जाए।

  2. 2

    अब कढाई में तेल डालकर गरम करें। इसमे मूंगफली, प्याज डालकर भून लें।

  3. 3

    अब इसमे हरी मिर्च, करी पत्ते और अदरक डालकर अच्छी तरह भून लें।

  4. 4

    अब इसमे सभी सब्जियां डालकर अच्छी तरह मिला लें। और धीमी आंच पर भून लें।

  5. 5

    जब ये भून जाए तब इसमे नमक और मैगी मैजिक मसाला डालकर मिला लें।

  6. 6

    अब इसमे पोहा डालकर अच्छी तरह मिला लें। अब इसमे नींबूका रस डालकर मिला लें।

  7. 7

    गर्मा-गर्म मैगी मैजिक मसाला पोहा सर्व करें।....जय माता दी...मीतू गर्ग...

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Meetu Garg
Meetu Garg @RhymeCookingMeetu
पर
https://www.facebook.com/130707247669798/posts/814076502666199/
और पढ़ें

Similar Recipes