उपमा (Upma recipe in hindi)

poonam tiwari
poonam tiwari @cook_26899279
शेयर कीजिए

सामग्री

15मिनट
2लोग
  1. 2 कटोरीसूजी
  2. 1 कटोरी बादाम
  3. 1/2पत्ता गोभी
  4. 1प्याज़
  5. 1शिमला मिर्च
  6. 1टमाटर
  7. 1 चम्मच जीरा
  8. स्वादानुसार सब्जी मसाला नमक

कुकिंग निर्देश

15मिनट
  1. 1

    पहले सूजी को भूनकर नीकाल लें उसके बाद गैस पर कढ़ाई चढ़ाकर उसमें तेल बादाम भूनेंगे

  2. 2

    उसके बाद कढ़ाई में तेल डालकर सब्जियां भूनेंगे उसके बाद भूनकर उसमें मसाले डालकर उसे अच्छी तरह मिला लें और उसमें सूजी डालकर मिलाएं

  3. 3

    उसके बाद उसमें पर्याप्त मात्रा पानी डालकर उसे थोरा पकाएं उसमें एक चम्मच घी और कढ़ी पत्ते डालकर ढक दें

  4. 4

    उसके बाद उसे गरम गरम सर्व करें यह खाने में बड़ा स्वादिष्ट लगता है और हेल्दी भी है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
poonam tiwari
poonam tiwari @cook_26899279
पर

Similar Recipes