फ्राइड राइस (Fried rice recipe in hindi)

neelam jain
neelam jain @cook_29035671

फ्राइड राइस (Fried rice recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40-45 मिनट
2_3 सर्विंग
  1. 1 कपबासमती चावल
  2. 1 कपपत्ता गोभ (बारीक कटी हुई)
  3. 2गाजर (बारीक कटी हुई)
  4. 1शिमला मिर्च (बारीक कटी हुई)
  5. 2हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1"अदरक (कद्दूकस किया हुआ)
  8. 1 छोटी चम्मचग्रीन चिली सॉस
  9. 2 छोटी चम्मचसोया सॉस
  10. 2 छोटी चम्मचसिरका
  11. 1 छोटी चम्मचकाली मिर्च

कुकिंग निर्देश

40-45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बड़े बर्तन में 2 से सवा दो कप पानी डालें पानी में उबाल आने पर उसने एक 1/2 नींबूनिचोड़ दें
    और चावल को अच्छी तरह धो कर डाल दें। चावल को पानी खत्म होने तक ढक कर पका लें । चावल पक जाने पर उन्हें एक छन्नी में पसार दे

  2. 2

    पैन में तेल डाल कर गरम करें।तेल में गाजर, शिमला मिर्च, पत्ता गोभी डालकर 1-2 मिनिट तेज आंच पर फ्राई कर लें।
    हरी मिर्च, अदरक,काली मिर्च,ग्रीन चिली सॉस,, सोया सॉस, सिरका, डालकर अच्छी तरह मिला दीजिए.

  3. 3

    नमक और चावल डालकर सभी चीजो को 2 मिनिट लगातार चलाते हुए अच्छे से पका लीजिए।
    चावलों के सब्जियों में अच्छे से मिला कर फ्राइड राइस को प्लेट में निकाल करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
neelam jain
neelam jain @cook_29035671
पर

Similar Recipes