फ्राइड राइस (fried rice recipe in Hindi)

moni
moni @Moni_07

#cwk
फ्राइड राइस एक बहुत ही जल्दी जल्दी बनने वाली रेसिपी है अगर घर में उबले चावल रखे हो और कुछ भी समझ ना आए तो डट से ढेर सारी सब्जियों के साथ हेल्दी से फ्राइड राइस बनाकर तैयार करें जो बच्चों और बड़े दोनों को बहुत ही पसंद आते हैं

फ्राइड राइस (fried rice recipe in Hindi)

#cwk
फ्राइड राइस एक बहुत ही जल्दी जल्दी बनने वाली रेसिपी है अगर घर में उबले चावल रखे हो और कुछ भी समझ ना आए तो डट से ढेर सारी सब्जियों के साथ हेल्दी से फ्राइड राइस बनाकर तैयार करें जो बच्चों और बड़े दोनों को बहुत ही पसंद आते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
4 लोग
  1. 1 कपउबले हुए चावल
  2. 1बड़ी प्याज़ बारीक कटी हुई
  3. 67लहसुन की कलियां बारीक कटी हुई
  4. 1इंची अदरक का टुकड़ा कद्दूकस किया हुआ
  5. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  6. 1शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
  7. 1गाजर बारीक कटी हुई
  8. 1/2 छोटा कप मटर के दाने
  9. 1 चम्मचसिरका
  10. 1 चम्मचसोया सॉस
  11. 1 चम्मचरेड चिल्ली टमाटर सॉस
  12. 1 चम्मचचिली सॉस
  13. 1 चम्मचटमाटर सॉस
  14. 1 चम्मचकाली मिर्च
  15. स्वादानुसारनमक
  16. आवश्कता अनुसारथोड़ा सा हरा धनिया बारीक कटा
  17. 2 चम्मचऑयल

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कढ़ाई में ऑयल डालें

  2. 2

    जब ऑयल गरम हो जाए तो लहसुन और अदरक हरी मिर्च डालकर 2 मिनट तक सेंक लें फिर उसमें प्याज़ डालकर सोऔते करें अब बारी बारी सारी सब्जियां डालकर सोऔते कर लें

  3. 3

    अब एक-एक करके सारी सोर्सेस डालें और अच्छे से मिला ले सिरका सोया सॉस काली मिर्च डालकर मिलाएं स्वादानुसार नमक डालें अच्छे से मिक्स करें उबले हुए चावल डाले मिलाएं धनिया पत्ती डालकर गर्मागर्म सर्व करें

  4. 4
  5. 5
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
moni
moni @Moni_07
पर

कमैंट्स

Similar Recipes