मिंट लेमनडे (mint lemonade recipe in Hindi)

Indra Sen
Indra Sen @Indras_Cookart

#piyo
गर्मियों में तरोताजा कर देने वाली है यह स्वादिष्ट ड्रिंक आसानी से 5 से 7 मिनट में तैयार की जा सकती है और इसे कभी भी बना सकते हैं।

मिंट लेमनडे (mint lemonade recipe in Hindi)

#piyo
गर्मियों में तरोताजा कर देने वाली है यह स्वादिष्ट ड्रिंक आसानी से 5 से 7 मिनट में तैयार की जा सकती है और इसे कभी भी बना सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

5-7 मिनट
2 लोग
  1. 2ताजा नींबू
  2. 1मुट्ठी ताजा हरे पुदीने की पत्तियां
  3. 1/4 चम्मचकाला नमक
  4. 4-5 चम्मचचीनी स्वादानुसार
  5. 1/4 चम्मचजीरा पाउडर
  6. 1/2 चम्मचअदरक का रस या 1 टुकड़ा अदरक का
  7. 4-5बर्फ क्यूब (ऐच्छिक)

कुकिंग निर्देश

5-7 मिनट
  1. 1

    पुदीने के पत्ते को दो-चार बार अच्छे पानी से धो लीजिए।

  2. 2

    एक मिक्स बाजार में पुदीना के पत्ते,अदरक का टुकड़ा,चीनी और काला नमक डाल कर थोड़ा सा पानी डालकर पेस्ट बना लीजिए।

  3. 3

    अब इस पेस्ट को जग में निकाल लीजिए और इसमें 1+1/2 गिलास पानी, जीरा पाउडर डालकर मिक्स कीजिए‌। नींबू को दो हिस्से में काटकर इसी जग वाले पानी में निचोड लीजिए और चम्मच की सहायता से मिक्स कर लीजिए।

  4. 4

    सभी गिलास के मुंह पर नींबू का रस लगाएं।एक प्लेट में पाउडर चीनी को निकालकर फैला लीजिए और सर्विंग गिलास को उल्टा करके उसके ऊपर रखे जिससे कि पिसी चीनी नींबू के रस पर अच्छे से तरह से चिपक जाए।

  5. 5

    तैयार मिश्रण को सर्विंग गिलास में डाल कर 2 से 3 क्यूब बर्फ की डालिए और नींबू के स्लाइस पुदीना पत्ती से गार्निश करके ठंडा ठंडा सर्व कीजिए।

  6. 6

    नोट मआप अदरक के टुकड़ा लेने की बजाय अदरक का रस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Indra Sen
Indra Sen @Indras_Cookart
पर

Similar Recipes