आम की चाट

Babita Varshney
Babita Varshney @cook_26369587

#CA2025 चाट तो आपने बहुत खाई होगी लेकिन यह आम की चाट कुछ अलग ही है आपने पहले कभी नहीं खाई होगी यह चाट खाने में बहुत टेस्टी लगती है

आम की चाट

#CA2025 चाट तो आपने बहुत खाई होगी लेकिन यह आम की चाट कुछ अलग ही है आपने पहले कभी नहीं खाई होगी यह चाट खाने में बहुत टेस्टी लगती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

5 मिनट
1 लोग
  1. 1/2आम
  2. 1चुटकी लाल मिर्च
  3. 1/2टीस्पून रॉक नमक
  4. 1/2टी स्पून काला नमक
  5. 1/2टी स्पून नींबू का रस
  6. चाय के साथ आप जो पार्टी कहते हैं वह एक दो पापड़ी
  7. 2चम्मच बूंदी
  8. 2चम्मच नमकीन जो आपको पसंद हो मैंने काजू वाली डाली है
  9. थोड़ा सा बारीक कटा हुआ हरा धनिया
  10. साल्टेड चिप्स

कुकिंग निर्देश

5 मिनट
  1. 1

    आधा आम काट के उसके पीस काट लिए हैं मैंने फिर उसको एक बाउल में डाल दिया उसमें लाल मिर्च रॉक सेधा नमक काला नमक नींबू का रस डाल के मिला लिया

  2. 2

    फिर उसमें पापड़ी तोड़ कर डाली नमकीन डाली बूंदी डाली और उसको अच्छे से मिक्स करके एक सर्विंग प्लेट में डाल दिया

  3. 3

    फिर ऊपर से धनिया डाल दिया और चिप्स लगाकर सर्वे करें आप लोगों ने चाट तो बहुत खाई होगी लेकिन यह चाट कभी नहीं खाई होगी मेरे बताए हुए अनुसार बनाकर खाकर बताएं कैसी बनी है और आपको कैसी लगी जिससे कि मैं आपके लिए कुछ और नया बना सकूं मुझे तो खाने में बहुत स्वादिष्ट लगी

  4. 4

    नोट- आप इसमें ड्राई फूड और भी डाल सकते हैं मूंगफली वाली नमकीन डाल सकते हैं जो आपको पसंद हो वह डाल सकते हैं पर यह खाने में बहुत स्वादिष्ट लगती है मिर्च और नमक आप अपनी जरूरत अनुसार डाल सकते हैं मैं मिर्च कम खाती

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Babita Varshney
Babita Varshney @cook_26369587
पर

Similar Recipes