पनीर कोफ्ते (paneer kofte recipe in Hindi)

Happy Womaniya
Happy Womaniya @cook_26776913
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
2 लोग
  1. 100 ग्रामपनीर कसा हुआ
  2. 100 ग्रामप्याज़
  3. 50 ग्रामटमाटर
  4. 1 कटोरीमलाई
  5. 200 ग्रामउबले आलू
  6. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल
  7. स्वादानुसारलाल मिर्च, नमक, गरम मसाला और सूखा धनिया
  8. 1गांठ लहसुन छिली हुई
  9. 1/4 चम्मचकाली मिर्च

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले पनीर को हाथ से अच्छे से मैश करें, और आलू कुकर में डाल कर उबाल लें।

  2. 2

    अब पनीर, आलू, काली मिर्च और थोड़ा नमक मिला के उन्हें अच्छे से मिलाएं और कोफ्ते बना ले।

  3. 3

    अब तैयार कोफ़्तों को कड़ाही में तेल डाल के सुनहरा होने तक तल लें, और प्याज़, टमाटर, हरी मिर्च और लहसुन डाल के मिक्सी में अच्छे से पीस लें।

  4. 4

    अब कड़ाही में तेल डाल कर पिसा हुआ मसाला उसमें डाल के भुने, और जब वो भून जाए तो उसमे सूखे मसाले डाले और उसमें मलाई डाल दें।

  5. 5

    अब मलाई भी अच्छे से भून जाए तो उसमें कोफ़्ते डालें और थोड़ी देर पकायें और गैस बंद कर दे, इस प्रकार पनीर कोफ़्ते तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Happy Womaniya
Happy Womaniya @cook_26776913
पर

Similar Recipes