पनीर बटर मसाला (Paneer butter masala recipe in Hindi)

Keerti Agarwal
Keerti Agarwal @cookwith_keerti
hanumangarh,Rajasthan
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
2 लोग
  1. 50 ग्रामपनीर
  2. 1टमाटर बड़े साइज का
  3. 1प्याज़
  4. 1हरी मिर्च
  5. 1तेज़ पत्ता
  6. 4-5लौंग
  7. 1/4 चम्मचकाली मिर्च
  8. 4-5लहसुन कली
  9. 1/4 चम्मचमिर्च पाउडर
  10. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  13. 1/4 चम्मचजीरा
  14. 2 चम्मचतेल
  15. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  16. 2 चम्मचदही
  17. 1 चम्मचमलाई
  18. 1 चम्मचबटर
  19. 2इलायची छोटी
  20. 1/4 चम्मचमिर्च
  21. स्वादानुसारनमक
  22. आवश्यकतानुसार तेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले पनीर से क्यूब कट कर लेंगे और उन्हें मिर्च और नमक डालकर तवे पर तल लेंगे।फिर टमाटर,प्याज, लहसुन,लौंग,तेज पत्ता,हरी मिर्च, इलाइची सभी को एक साथ पीस लेंगे।

  2. 2

    अब कड़ाई में तेल गरम करेंगे फिर उसमे जीरा चटकंगे, टमाटर और प्याज़ का मसाला डाल कर उसे उबलने देंगे। जब तक वो तेल ना छोड़ दें।फिर उसमे सारे मसले डाल देंगे (मिर्च,हल्दी,धनिया,नमक) दही डालेंग और अच्छे से मिक्स करके 2 मिनिट उबलने देंगे ।

  3. 3

    उसके बाद बटर डालेंगे और फिर पनीर डाल कर अच्छे से उबलने देंगे जब तक पनीर में मसाला अच्छे से मिक्स ना हो जाए ।उसके बाद गरम मसाला डाल कर ढक कर 5 मिनिट काम आंच पर रखेंगे।

  4. 4

    हमारा पनीर तैयार है। धनिया से गार्निश करने के लिए तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Keerti Agarwal
Keerti Agarwal @cookwith_keerti
पर
hanumangarh,Rajasthan
खाना बनाना तो एक बेहतरीन कला है जो लगातार परिश्रम करने से सीखी जा सकता है,और मैंने कुछ कुछ सीखी है और और बहुत कुछ सीखना बाकी है। कोशिश जारी है। I love cooking
और पढ़ें

Similar Recipes