पोहा कटलेट (Poha Cutlet recipe in hindi)

Nisha Kumari
Nisha Kumari @cook_29682257

#We

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
दो लोग
  1. 250 ग्रामपोहा(चूड़ा)
  2. 2गाजर
  3. 2प्याज
  4. 2 शिमला मिर्च
  5. 4-5 कली लहसुन
  6. 4-5बींस
  7. 4 चम्मचऑयल
  8. नमक
  9. स्वाद अनुसार जीरा , गोलकी पाउडर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    गाजर प्याज़ शिमला मिर्च बींस लहसुन सारे सब्जियों को छोटे-छोटे टुकड़ों में कर दे अब कढ़ाई गैस में चढ़ाकर सारी सब्जियों को फ्राई कर ले और उसमें जीरा गोलकी पाउडर स्वाद अनुसार नमक भी दे दे टाइम होने के बाद गैस बंद कर दें

  2. 2

    पोहे को एक बर्तन में डालकर पानी से अच्छी तरह धो लें अब एक बर्तन में सारी सब्जियों को डाल दें और धोए हुए पोहे को भी डाल दें उसमें स्वाद अनुसार नमक गोलकी जीरा पाउडर और थोड़ी लाल मिर्च डाल दें

  3. 3

    अब दोनों हाथ में ऑयल लगाकर मिक्स किए हुए सब्जियों और पोहे को वेजिटेबल चॉप की आकार में दे दे

  4. 4

    अब गैस में कढ़ाई चढ़ाकर उसमें आधा लीटर रिफाइंड ऑयल डाल दें और गर्म होने के बाद उसे माध्यम आज में कर दें और सारे कटलेट को फ्राई कर दे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nisha Kumari
Nisha Kumari @cook_29682257
पर

Similar Recipes