मैगी चीज़ बोल (maggi cheese roll recipe in Hindi)

Girish
Girish @Girish
Pune

#HN

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२० मिनट
  1. 2उबले आलू
  2. 2ब्रेड
  3. 1 चम्मचधनिया पत्ती
  4. 2 चम्मचपालक चॉप्ड
  5. 1/2 चम्मचनींबू का रस
  6. 1/2 चम्मचशक्कर
  7. स्वाद अनुसारनमक
  8. 1/2 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  9. 1पैकेट मैगी
  10. 1 चम्मचमैदा
  11. 3 चम्मचपानी
  12. 1 चम्मचओरिगैनो
  13. 1 चम्मचचिल्ली फ्लिक्स
  14. स्वादानुसारटोमेटो सॉस
  15. स्वादानुसारग्रीन चटनी
  16. 1/2 कपमोज़ेरेला चीज़

कुकिंग निर्देश

२० मिनट
  1. 1

    पहले एक बाउल में उबले आलू मैश करे.उसमे ब्रेड क्रम,पालक,धनिया,चिल्ली फ्लिक्स,ओरिगैनो,नमक,हाफ पैकेट टेस्ट मेकर(मैगी मसाला),कश्मीरी लाल मिर्च,धनिया जीरा पाउडर डालिए और स्पून से मिक्स कर दीजिए.

  2. 2

    एक पतीले में १+१/२ कप पानी, १/२ पैकेट मैगी मसाला और फुल १ पैकेट मैगी का डालकर सादा मैगी बना लीजिए.पानी रहना नहीं चाहिए.९० प्रतिसत कुक करे.

  3. 3

    स्लरी के लिए १ बाउल में मैदा डालिए और ३ चम्मच पानी डाले पतला घोल तैयार करे.चुटकीनमक add kare.

  4. 4

    मिश्रण में से थोड़ा हाथ में लेके पूरी जैसा फैलाए और उसमे चीज़ का पीस रखके पैक करे.

  5. 5

    बोल को स्लरी में डुबाए और एक एक बॉल ऊपर मैगी की कोटिंग लगाए.

  6. 6

    स्लो टू मीडियम गैस उपर तले.

  7. 7

    गरमा गरम चीज़ बॉल टोमेटो केचअप और चटनी के साथ सर्व करे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Girish
Girish @Girish
पर
Pune

Similar Recipes