पनीर तिरंगा सैंडविच (Paneer tiranga sandwich recipe in hindi)

Kavita Jain
Kavita Jain @kavita_ka_kitchen

#sh
#fav
#walnuttwists
ये सैंडविच फुल ऑन हैल्थी है और बच्चे बड़े सब पसंद करेंगे।इसमे पनीर हैलथी है।वालनट चटनी भी हेल्थी।फ्राइड है बस बाकी टेस्टी और हेल्थी।

पनीर तिरंगा सैंडविच (Paneer tiranga sandwich recipe in hindi)

#sh
#fav
#walnuttwists
ये सैंडविच फुल ऑन हैल्थी है और बच्चे बड़े सब पसंद करेंगे।इसमे पनीर हैलथी है।वालनट चटनी भी हेल्थी।फ्राइड है बस बाकी टेस्टी और हेल्थी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

2 लोग
  1. 250 ग्रामपनीर क्यूब
  2. वालनट चटनी के लिए
  3. 8-10वालनुट्स के बड़े टुकड़े
  4. 1टमाटर लाल
  5. 2सूखी लाल मिर्च
  6. 1 स्पूनटोमेटो केचुप
  7. 2 चुटकीजीरा
  8. 1/2 कपशैलो फ्राई के लिए तेल
  9. 1/4 कपहरी चटनी
  10. बैटर के लिए
  11. 1/2 कपबेसन
  12. चुटकीअजवाइन
  13. चुटकीहल्दी
  14. 1हरी मिर्ची बारीक कटी(ऑप्शनल)
  15. 7-8पत्ते धनिया के
  16. स्वादानुसारनमक
  17. 1 चुटकीखाने का सोडा
  18. 2 स्पूनवालनट चटनी बैटर में मिक्स करने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पहले वालनट को भिगोये गर्म पानी मे ।फिर एक मिक्सर जार में वालनट टोमेटो लाल मिर्ची जीरा और टोमेटो केचुप डालके पीसले रेडी है हेल्थी वालनट चटनी।

  2. 2

    अब पनीर का जो बड़ा क्यूब है उसके पतले चोकोर पीस कट करें।अब बेसन का घोल रेडी करे।बेसन में सब ऊपर दी गयी चीज़े मिक्स करें और बैटर बनाये।

  3. 3

    अब पनीर के स्लाइस पे हरी चटनी लगाए और फिर दूसरी स्लाइस रखे उसपे वालनट चटनी रखे।उसपे वापिस प्लेन पनीर पीस रखे।

  4. 4

    अब 10 मिनिट फ्रिज में रखे सेट होने।फिर बैटर में डुबोके पैन में शैलो फ्राई करे। फिर डिश में हर एक पीस को हाफ कट कर।वो ट्राएंगल बन जाएंगे और अंदर कलर्स दिखेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kavita Jain
Kavita Jain @kavita_ka_kitchen
पर

Similar Recipes