ट्रिपल सैंडविच (triple sandwich recipe in Hindi)

Naina Panjwani
Naina Panjwani @Varsha__kitchen

#sh
#fav(पकौड़े बोले तो सबको अच्छे लगते है। उसमें ब्रेड के पकौड़े । मैंने मेरे बच्चों के लिए ट्रिपल सैंडविच बनाई।आज fav कि रेसिपी शेअर करनि थी तो मैंने मेरे बच्चों के लिए ये सैंडविच बनाई।)

ट्रिपल सैंडविच (triple sandwich recipe in Hindi)

2 कमैंट्स

#sh
#fav(पकौड़े बोले तो सबको अच्छे लगते है। उसमें ब्रेड के पकौड़े । मैंने मेरे बच्चों के लिए ट्रिपल सैंडविच बनाई।आज fav कि रेसिपी शेअर करनि थी तो मैंने मेरे बच्चों के लिए ये सैंडविच बनाई।)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीहरी चटनी
  2. 1 कटोरी गुड़ इमली कि चटनी
  3. 200 ग्रामटोमॅटो सॉस
  4. 8आलू
  5. 2ब्रेड के पैकेट
  6. 2-1/2 कटोरीबेसन
  7. 3 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1 चम्मचपाव भाजी मसाला
  9. स्वाद अनुसार नमक
  10. 3 चुटकीखाने वाला सोडा
  11. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल
  12. 2प्याज बारीक कटे हुए
  13. आवश्यकतानुसारथोड़ा सा हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले आलू छिलके छोटे-छोटे टुकड़ों में कटकर के कुक्कर में डालकर पानी और नमक डालकर ढक्कन लगाकर एक व्हिस्ल लगवा लें

  2. 2

    अब आलू को एक बड़े प्लेट में निकाल लें उसे समॅश कर लें।अब इसमें १ चम्मच लाल मिर्च पाउडर, स्वाद नुसार नमक और पांव भाजि मसाला डालकर अच्छे से मिलाएं।

  3. 3

    अब एक ब्रेड पे २चम्मच हरी चटनी लगाकर उसके ऊपर दुसरी ब्रेड रखें। उसके ऊपर आलू वाला मसाला रखें। उसके ऊपर तिसरी ब्रेड रखें। उसके ऊपर २ चम्मच टोमॅटो सॉस लगाकर उसके ऊपर और एक ब्रेड रखें।

  4. 4

    अब एक बर्तन में बेसन,नमक, सोडा और लाल मिर्च पाउडर डालकर पानी से पकौड़े का घोल बना लें।

  5. 5

    कढ़ाई में तेल डालकर गरम करें।अब सैंडविच पकौड़े के घोल में डालकर अच्छे से चारों तरफ से लगाकर गर्म तेल में तल लें।

  6. 6

    दोनों तरफ से गोलाबी रंग में तल लें। निचे उतारकर उसके ४ हिस्से करके उसके ऊपर बारीक कटा हुआ प्याज़ डालें थोड़ा सा हरा धनिया डालें।

  7. 7

    ऊपर से ३-४ चम्मच गुड़ इमबली कि चटनी डालें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Naina Panjwani
Naina Panjwani @Varsha__kitchen
पर

Similar Recipes