अरबी की सब्जी(arbi ki sabzi recipe in hindi)

twinkle aggrawal
twinkle aggrawal @1980twinkle
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनिट
2 व्यक्ति
  1. ढाई सौ ग्राम अरबी
  2. 1 चम्मचअजवाइन
  3. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  4. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1 चम्मचधनिया
  6. 2टमाटर
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1घी
  9. 1गिलास पानी

कुकिंग निर्देश

30मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले अरबी को धोकर उन्हें कुकर में डाल कर दो-तीन सीटी आने तक उबालें|

  2. 2

    अब अरबी को छिल कर उन्हें छोटे-छोटे टुकड़ों मैं काट लें|

  3. 3

    अभी कढ़ाई में घी गरम करो और उसमें अजवाइन डाल करइसे हुए टमाटर हल्दी लाल मिर्च पाउडर धनिया नमक मिला लें अब सब मसालों को मंदी गैस पर भून ले|

  4. 4

    मसाले भून ने के बाद अब इसमें अरबी डालकर मिलाएं और 1 गिलास पानी डालकर मंडी गैस पर पकने दें
    अब हमारी अरबी बनकर तैयार है इसे गरम गरम रोटी के साथ परोसें|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
twinkle aggrawal
twinkle aggrawal @1980twinkle
पर

Similar Recipes