ओरियो वॉलनट बिस्कुट केक (oreo walnut biscuit cake recipe in Hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
Reshma
Reshma @cook_28586258
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 25ओरियो बिस्कुट
  2. 1पैकेट ईनो सोडा
  3. 1 कपदूध
  4. 4 चम्मचचीनी
  5. 1 चम्मचएसेंस
  6. 2 चम्मचतेल
  7. 1/4 कपवॉलनट
  8. 1 चुटकीनमक
  9. अवश्यकता अनुसारतेल
  10. आवश्यकता अनुसारचोको चिप
  11. आवश्यकतानुसारव्हिप क्रीम

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    बिस्कुट के बीच का क्रीम निकाल दे अभी उसको मिक्सी में पीस लें और फिर छलनी से छान लें अभी वॉलनट को थोड़ा ड्राई रोस्ट कर ले 3 से 4 मिनट के लिए फिर उसको ठंडा करके मिक्स बिस्कुट के अंदर डाल दे

  2. 2

    अभी ओवन को 180 डिग्री पर कन्वैक्शन मोड पर प्रिंट करने के लिए रख दें अभी बिस्कुट के अंदर एक पैकेट ईनो सोडा, पिसी हुई चीनी दो चम्मच तेल, आवश्यकता अनुसार दूध जो रूम टेंपरेचर पर होना चाहिए डाल कर अच्छे से मिक्स करें और तुरंत जिसमें केक बनाना है उस(मोल्ड के अंदर बटर पेपर लगाए और उसके ऊपर तेल लगाकर चिकना करें।) बैटर को अंदर डाले ।अभी 20 से 25 मिनट के लिए बेक होने के लिए रख दें ओवन के अंदर।

  3. 3

    जब केक बन जाए तो उसको टूथ पिक डाल कर चेक करें अगर आपकी टूथपिक साफ निकल आती है तो आपका केक अच्छी तरह से पक गया है अभी उसको 1 घंटे के लिए ठंडा होने दें उसके बाद उसके ऊपर व्हिप क्रीम चॉकलेट चिप्स ओरियो बिस्कुट से गार्निश करें तैयारी बच्चों का मनपसंद हॉट फेवरेट वॉलनट ओरियो बिस्कुट केक।

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

कमैंट्स

द्वारा लिखी

Reshma
Reshma @cook_28586258
पर

Similar Recipes