सूजी उपमा (suji upma recipe in Hindi)

Seema gupta
Seema gupta @Seema1201
Kanpur Uttar Pradesh

#sh#fav
#ebook2021
आज हम बनाने जा रहे हैं उपमा जो की बहुत ही स्वादिष्ट रेसिपी है और यह सभी को पसंद होती है इसमें कोई मसाले यह कोई घी तेल ज्यादा नहीं लगता है और यह हेल्दी भी होता है।

सूजी उपमा (suji upma recipe in Hindi)

#sh#fav
#ebook2021
आज हम बनाने जा रहे हैं उपमा जो की बहुत ही स्वादिष्ट रेसिपी है और यह सभी को पसंद होती है इसमें कोई मसाले यह कोई घी तेल ज्यादा नहीं लगता है और यह हेल्दी भी होता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामसूजी
  2. 1प्याज बड़ा साइज का
  3. 1टमाटर बड़े साइज का
  4. 1/2 कटोरी मूंगफली के दाने
  5. आवश्यकतानुसारथोड़ी सी हरी धनिया
  6. 2 चम्मचवेजिटेबल ऑयल
  7. 1 चम्मचसरसों के दाने
  8. 1शिमला मिर्च बड़े साइज का
  9. 1/2 चम्मचमिर्ची पाउडर
  10. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले प्याज़ टमाटर शिमला मिर्च सभी को बारीक काट लेंगे सभी चीजों को धो करके काटेंगे।

  2. 2

    अब हम गैस पर एक कढ़ाई चलाएंगे और उसमें घी डालेंगे जी डालने के बाद घी को गर्म कर लेंगे और उसमें सरसों के दाने डाल देंगे जब सरसों के दाने चटकने लगेंगे तब हम उस में मूंगफली के दाने डाल देंगे मूंगफली के दाने हमको सुनहरे कलर के करने हैं

  3. 3

    जब मूंगफली के दाने गोल्डन कलर की हो जाएंगे तब हम उस में सूजी डाल देंगे और 2 मिनट तक के लिए उसको कल हारेंगे।

  4. 4

    अब हम इसको अच्छे से चलाएंगे और दो गिलास पानी डाल देंगे और नमक स्वादानुसार डाल देंगे लाल मिर्ची डाल देंगे और इसको पक आएंगे जब यह पक जाएगा तब हम उसे नीचे उतार लेंगे गैस बंद कर देंगे।

  5. 5

    जब यह गाढ़ा हो जाएगा तब हम इसको प्लेट में सर्व करेंगे इसमें धनिया पत्ती भी डाल देंगे।अब हमारा उपमा बंन करके तैयार हो गया है आइए उसे सर्व करते हैं

  6. 6

    अब आप बताइए कि हमारा सूजी का उपमा कैसा बना है इसे हम चाय के साथ सर्व कर रहे हैं आप अपने कमेंट समय जरूर बताइएगा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Seema gupta
Seema gupta @Seema1201
पर
Kanpur Uttar Pradesh
my hobby is cooking
और पढ़ें

Similar Recipes