ब्रेड सैंडविच (bread sandwich recipe in Hindi)

Richa Charan Pahari
Richa Charan Pahari @R12c
शेयर कीजिए

सामग्री

20 mins
2 सर्विंग
  1. 4ब्राउन ब्रेड
  2. 1 गाजर,
  3. 1शिमला मिर्च,
  4. 6-7 बींस,
  5. 1बीट
  6. 1 प्याज
  7. 1उबला आलू
  8. आवश्यकतानुसारचीज़,
  9. 2चम्मचबटर
  10. 2चम्मच टमाटर सॉस
  11. 1चम्मच चिली सॉस
  12. 1चम्मच शेजवान चटनी

कुकिंग निर्देश

20 mins
  1. 1

    हम सारे सब्जी को छोटे-छोटे टुकड़े में काट लेंगे

  2. 2

    एक कटोरी में रखेंगे आलू को छीलकर हम उस में मिक्स कर लेंगे कृषि कटोरी में हूं टमाटर सॉस चिली सॉस सजन चटनी सब मिक्स कर देंगे उसके बाद हमें ब्रेड को लेंगे ब्रेड में हम टमाटर सॉस चिली सॉस और शेजवान चटनी थोड़े-थोड़े लगाएंगे

  3. 3

    और इसमें जो हमने ग्रेवी बनाकर रखा है वह सबको ब्रेड के ऊपर दे देंगे ऊपर से हम अच्छे से चीज़ दे देंगे और दूसरे ब्रेड से ऊपर से ढक देंगे सैंडविच मेकर या तबा मैं अच्छे से बेड लगा कर शेख लेंगे टमाटर सॉस के साथ खाएं गरमा-गरम

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Richa Charan Pahari
पर

Similar Recipes