बच्चों की फेवरेट (मैगी)(maggi recipe in hindi)

Ankita Kapil Varshney
Ankita Kapil Varshney @cook_13513772
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

8-10 मिनट
2-3 लोगों के लि
  1. मैगी दो पैकेट (छोटे वाले)
  2. 1शिमला मिर्च
  3. 1टमाटर
  4. 1प्याज
  5. 2 चम्मचतेल
  6. 1 ग्लासपानी
  7. 1/4 चम्मचनमक
  8. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  9. 1/2 कटोरीबारीक कटा हरा धनिया
  10. 1/2 कटोरीउबली हुई मटर

कुकिंग निर्देश

8-10 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सारी सब्जियों को अच्छे से धोकर बारीक बारीक काट लें। अब एक कढाई में तेल डालकर गर्म होने दें। अब उसमें प्याज़ डालकर हल्का सा भूनें फिर शिमला मिर्च डालकर हल्का सा भूनें। अब टमाटर डालें और थोड़ी देर मिलाएं। अब मैगी और उसका मसाला डालें। पानी डालें और नमक व गरम मसाला डालकर धीमी आंच पर 5-6 मिनट ढककर पकाएं।

  2. 2

    अब मैगी तैयार है। ऊपर से हरा धनिया डालकर गरमा गरम परोसें।

  3. 3

    मैगी बच्चों की ही नहीं बड़ो की भी फेवरेट होती है.......😋😋

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ankita Kapil Varshney
Ankita Kapil Varshney @cook_13513772
पर

कमैंट्स

Similar Recipes