चीज़ी मसाला मैगी (cheesy masala maggi recipe in Hindi)

Yamini Naresh Bharti
Yamini Naresh Bharti @yamini1234

#yo

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
दो लोग
  1. 2 पैकेटछोटे वाले मैगी
  2. 1 बड़ा चम्मच कद्दूकस चीज़
  3. 2मसाला मैगी पैकेट
  4. 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च
  5. 1/2 छोटा चम्मच हल्दी
  6. 1 चम्मचघी
  7. स्वाद अनुसार नमक
  8. 1 छोटा चम्मच राई
  9. 1 प्याज
  10. 1प्याज
  11. 1 टमाटर
  12. आवश्यकतानुसार पानी

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम पैन में तेल गर्म करेंगे उसके बाद उसमें राई डालेंगे अब हम उस में प्याज़ डालकर उसी पिंक होने तक भूलेंगे प्याज़ होने के बाद हम उस में टमाटर डाल देंगे टमाटर को 2 मिनट तक पकाएं गे आप उसमें एक चम्मच लाल मिर्च आधा चम्मच हल्दी स्वाद अनुसार नमक डालकर मसाला पका आएंगे

  2. 2

    मसाला भूल जाने पर हम उसमें मैगी डाल देंगे मैं घी डालकर हम उस में पानी डाल देंगे और एक बड़ा चम्मच कद्दूकसचीज़ डालकर तक आएंगे 2 मिनट बाद में हम उसमें मैगी के दो मसाले के पैकेट ऐड कर देंगे

  3. 3

    मैगी मसाला पैकेट डालकर हम उसे 5 मिनट तक ढककर पकाएं गे 5 मिनट के बाद हम एक चेक कर लेंगे कि मैं गल गई है या नहीं लीजिए तैयार है हमारी मैगी अब हम इसे सर्व कर लेंगे थैंक यू

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Yamini Naresh Bharti
पर
बहुत अच्छा लगता है मैं किचन क्वीन हूं अब अपनी तारीफ अपने मुंह से कैसे करूं मुझे शर्म आती है अपनी तारीफ करने में मुझे खाना बनाना बहुत अच्छा लगता है यह मेरा फेवरेट टाइम पास है मेरे हस्बैंड को खाना खाना पसंद है और मुझे पकाना
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes