चना मसाला चाट(chana masala chaat recipe in hindi)

Charu Wasal
Charu Wasal @cook_29121908

चना मसाला चाट झटपट से बनने वाली रेसिपी है।यह बहुत स्वादिष्ट और चटपटी होती है ।इसको बनाने मे मात्र 10 मिनिट लगते है। #box #b

चना मसाला चाट(chana masala chaat recipe in hindi)

2 कमैंट्स

चना मसाला चाट झटपट से बनने वाली रेसिपी है।यह बहुत स्वादिष्ट और चटपटी होती है ।इसको बनाने मे मात्र 10 मिनिट लगते है। #box #b

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
2सर्विंग
  1. 1 कटोरीसफेद उबला चना
  2. 1उबला आलू
  3. 1प्याज
  4. 1टमाटर
  5. 1 छोटाकच्चा आम
  6. 2हरी मिर्च
  7. 2नींबू
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्ची पाउडर
  10. स्वादानुसारचाट मसाला
  11. 1/2 चम्मचभुना जीरा
  12. 2 चम्मचकटा हुआ हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    एक कटोरी सफेद चने रातभर पानी मे भिगो देंगे और सुबह सफेद चने को नमक डाल के कुकर मे 6_7 सिटी लगा देंगे और पानी और चने अलग कर लेंगे।

  2. 2

    उसके बाद एक बाउल लेंगे इसमें सफेद चने, कटा हुआ प्याज, टमाटर,उबले हुए आलू,कच्चा आम,हरी मिर्च को डालकर मिला लेंगे।

  3. 3

    अब इसमे स्वादानुसार नमक, लाल मिर्च,भुना हुआ जीरा और चाट मसाला डालेंगे।

  4. 4

    उसके बाद मिश्रण में नींबू का रस और कटा हुआ हरा धनिया डालेंगे इस मिश्रण को अच्छे से मिलाएंगे और ठंडा ही सर्व करेंगें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Charu Wasal
Charu Wasal @cook_29121908
पर

Similar Recipes