बिस्कुट केक (biscuit cake recipe in Hindi)

Monika
Monika @monikabhutaani88

#cwkr
#box #b
वैसे तो मैं हर टाइप के केक बनाती हूं पर मेरी बेटी को मेरे हाथ का बिस्कुट केक बहुत पसंद है आज मैं केक की रेसिपी आपके साथ शेयर कर रही हू उम्मीद है आपको भी पसंद आयेगी।।

बिस्कुट केक (biscuit cake recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#cwkr
#box #b
वैसे तो मैं हर टाइप के केक बनाती हूं पर मेरी बेटी को मेरे हाथ का बिस्कुट केक बहुत पसंद है आज मैं केक की रेसिपी आपके साथ शेयर कर रही हू उम्मीद है आपको भी पसंद आयेगी।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 से 30 मिनट
3 से 4 लोग
  1. 3पैकेट बिस्कुट हैप्पी हैप्पी या ओरियो
  2. 2 चम्मचचोको पाउडर
  3. 2 चम्मचचीनी
  4. 1 कपमिल्क
  5. आवश्यकतानुसारड्राई फ्रूट्स या जेम्स(jems) चोको चिप्स सजाने के लिए
  6. 1/2 चम्मचईनो या बेकिंग पाउडर
  7. आवश्यकतानुसारतेल ग्रीस करने के लिए
  8. 1बटर पेपर

कुकिंग निर्देश

25 से 30 मिनट
  1. 1

    एक मिक्सर जार में सारे बिस्कुट और चीनी डालकर उसको ग्राइंड करके उसका फाइन पाउडर बना लें अब एक बाउल में उस मिक्सर को निकल ले अब बॉउल में चोको पाउडर और थोड़ा थोड़ा दूध डालकर उसका घोल तैयार कर ले।।घोल न पतला हो न ज्यादा गाढ़ा।। अब इसमें ईनो पाउडर डाल कर हिलाए।। बर्तन को टैप कीजिए ताकि उसमे एयर बब्ल्स न रहे।।

  2. 2

    जिस बर्तन में आपको केक कुक करना है उसको तेल से अच्छे से ग्रीस कर ले अब उसमे बटर पेपर लगा कर फिर से ब्रश से ग्रीस कर ले अगर आपके पास बटर पेपर नही है तो उसकी जगह आप आटा भी स्प्रिंकल(फैला)कर सकते है अब ऑवन को 180 ° सेल्सियस पे 10 मिनट के लिए प्री हिट(गरम) होने के लिए रख दीजिए ।

  3. 3

    10 मिनट प्री हिट होने के बाद बैटर को 25 से 30 मिनट के लिए ऑवन में कन्वेक्शन मोड पे बेक होने के लिए रख दीजिए 25 मिनट के बाद एक टूथपिक या चाकू की मदद से ✔️ चैक कर लीजिए अगर टूथपिक बिना चिपके बाहर आए तो समझ लीजिए आपका केक तैयार है।इसे ठंडा होने दीजिए ठंडा होने के बाद एक प्लेट में शिफ्ट कीजिए। आप चाहे तो 2 चम्मच गरम दूध में चॉकलेट्स मेल्ट करके भी ऊपर फैला सकते है मेरे एक केक में चॉकलेट फैला कर हार्ट और जेम्स से सजा रखा है आप ड्रायफ्रूट्स या चोको चिप्स कुछ भी डालकर सजा सकते है।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Monika
Monika @monikabhutaani88
पर

कमैंट्स

Similar Recipes