साबूदाना की खिचड़ी(sabudana ki khichdi recipe in hindi)

kavita meena
kavita meena @kavitameena_0411

#box #c
बोर्न के लिए है बेस्ट- कैल्शियम और विटामिन से भरपूर साबूदाना खाने से हड्डियों में ताकत बनी रहती है. मसल्स की ग्रोथ को करता है इंप्रूव- प्रोटीन से भरपूर होने के कारण साबूदाना मसल्स‍ को विकसित होने में बहुत मदद करता है. साथ ही वजन कम करते हुए आपको हेल्दी भी रखता है. साबूदाना कई न्यूट्रिशंस से भरपूर एक बैलेंस डायट है.

साबूदाना की खिचड़ी(sabudana ki khichdi recipe in hindi)

#box #c
बोर्न के लिए है बेस्ट- कैल्शियम और विटामिन से भरपूर साबूदाना खाने से हड्डियों में ताकत बनी रहती है. मसल्स की ग्रोथ को करता है इंप्रूव- प्रोटीन से भरपूर होने के कारण साबूदाना मसल्स‍ को विकसित होने में बहुत मदद करता है. साथ ही वजन कम करते हुए आपको हेल्दी भी रखता है. साबूदाना कई न्यूट्रिशंस से भरपूर एक बैलेंस डायट है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 जन
  1. 1 कटोरीसाबूदाना
  2. 1प्याज
  3. 1आलू
  4. 2-3हरी मिर्च
  5. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. नमक स्वाद अनुसार
  8. तेल आवश्यकता अनुसार
  9. नींबू का रस
  10. 7-8कड़ी पत्ता

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले साबूदाना को 2 से 3 घंटे के लिए पानी में भिगो देंगे।

  2. 2

    इसके बाद एक पैन में तेल गर्म करके जीरा राई और कड़ी पत्ता डालकर कटे हुए प्याज,हरी मिर्च और आलू डाल देंगे और अच्छा से पका लेंगे। अगर आप बच्चों के लिए बना है तो हरी मिर्च को ना डालें।

  3. 3

    जब आलू,प्याज पक जाए तो हल्दी, नमक और मिर्च,साबूदाना डालकर पका लें। फिर नींबू का रस डालकर गरमागरम सर्व करें।

  4. 4

    तो तैयार है हमारी साबूदाना खिचड़ी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
kavita meena
kavita meena @kavitameena_0411
पर

Similar Recipes