स्टीम्ड साबूदाना खिचड़ी (Steamed Sabudana khichdi recipe in Hindi)

Marwadi Kitchen ( Manisha Agrawal )
Marwadi Kitchen ( Manisha Agrawal ) @Marwadi_Kitchen

#GA4 #week7
साबूदाना खिचड़ी हम सभी को बहुत पसंद होती है लेकिन बनाते समय हम अक्सर यही सोचते हैं कि कहीं खिचड़ी कढ़ाही में चिपक ना जाए । मैं आज आपको बिना कढ़ाही बिना पैन के साबूदाना खिचड़ी बिल्कुल आसान तरीके से बनाना बता रही हूं।

स्टीम्ड साबूदाना खिचड़ी (Steamed Sabudana khichdi recipe in Hindi)

#GA4 #week7
साबूदाना खिचड़ी हम सभी को बहुत पसंद होती है लेकिन बनाते समय हम अक्सर यही सोचते हैं कि कहीं खिचड़ी कढ़ाही में चिपक ना जाए । मैं आज आपको बिना कढ़ाही बिना पैन के साबूदाना खिचड़ी बिल्कुल आसान तरीके से बनाना बता रही हूं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 2 कटोरीसाबूदाना सफेद वाला (मध्यम आकार का)
  2. 100 ग्राममूंगफली दाने
  3. 2उबले आलू
  4. 2-3हरी मिर्च
  5. आवश्यकतानुसारहरा धनिया कटा हुआ
  6. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  7. 1/2 छोटी चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  8. 1/2 छोटी चम्मचसेंधा नमक
  9. 10-12कड़ी पत्ता
  10. 1नींबू का रस
  11. 1बड़ी चम्मच मूंगफली का तेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    स्टीम्ड साबूदाना खिचड़ी बनाने के लिए सबसे पहले मीडियम साबूदाना ले और और दो कटोरी पानी डालकर साबूदाने को 2 से 3 घंटे के लिए ढककर भिगो दें । ध्यान रहे कि जिस कटोरी से आपने साबूदाना नापा है उसी कटोरी से पानी डालें।

  2. 2

    2 से 3 घंटे बाद जब साबूदाना अच्छी तरह भीग जाए तब उसको एक स्ट्रेनर में निकालें और उसमें आधा चम्मच तेल और आधा चम्मच नमक डालकर मिलाएं।

  3. 3

    इसके बाद एक भगोनी में पानी गर्म करने रखें जब पानी में उबाल आ जाए तब साबूदाने से भरे स्ट्रेनर को भगोनी के उबलते हुए पानी के ऊपर रख दें और 5 मिनट ढक दें। 5 मिनट बाद गैस को बंद कर दें और स्ट्रेनर को गैस से नीचे उतारे और आप देखेंगे कि साबूदाना हल्का पारदर्शी हो गया है यानी कि हमारा साबूदाना अच्छी तरह पक गया है।

  4. 4

    इसके बाद मूंगफली को भून लें और उसका छिलका उतारकर मिक्सी में हल्का दर्दरा सा पीस लें।

  5. 5

    अब हम साबूदाना खिचड़ी के लिए तड़का बनाएंगे इसके लिए सर्वप्रथम गैस पर एक पेन रखें और उसमें एक बड़ा चम्मच मूंगफली का तेल डालें और जब तेल गरम हो जाए तब जीरा डालें और बारीक कटी हरी मिर्च व कड़ी पत्ता डालें, जब कड़ी पत्ता अच्छे से तड़क जाए तब उसमे मोटे कटे उबले हुए आलू डाले। उसके बाद काली मिर्च पाउडर, आधा चम्मच नमक और भुनी पीसी मूंगफली डाल कर अच्छे से चलाएं । इस तरह साबूदाना खिचड़ी में डालने के लिए हमारा तड़का तैयार है।

  6. 6

    इसके बाद स्टीम करे हुए साबूदाना में एक नींबू का रस डालें और उसके बाद तैयार तड़के को साबूदाना खिचड़ी में डालकर अच्छी तरह मिलाएं और ऊपर से हरा धनिया मिलाये।

  7. 7

    इस तरह खिली-खिली स्टीम साबूदाना खिचड़ी बनकर बिल्कुल तैयार है यह खाने में बहुत ही लाजवाब होती है और साबूदाना अच्छे से पक भी जाता है और ना ही यह चिपचिपी बनती है। यह मैंने व्रत में खाने के लिए बनाई थी अगर आपको ब्रेकफास्ट में बनानी हो तो अपनी आवश्यकता के अनुसार मसाले डाल सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Marwadi Kitchen ( Manisha Agrawal )
पर

कमैंट्स (18)

Similar Recipes