मैंगो स्मूदी (Mango Smoothie recipe in Hindi)

 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96

#ebook2021
#week9
#box
#c
मैंगो स्मूदी देखने में मैंगो शेक जैसा लगता है लेकिन इसका टेस्ट अलग होता है. साथ ही मैंगो शेक से ज्यादा गाढ़ा होता है. मैंगो स्मूदी का कलर जिस प्रकार का आम यूज कर रही है वैसा ही आता है. मैने केसर आम से इस टेस्टी मैंगो स्मूदी को बनाया है.

मैंगो स्मूदी (Mango Smoothie recipe in Hindi)

#ebook2021
#week9
#box
#c
मैंगो स्मूदी देखने में मैंगो शेक जैसा लगता है लेकिन इसका टेस्ट अलग होता है. साथ ही मैंगो शेक से ज्यादा गाढ़ा होता है. मैंगो स्मूदी का कलर जिस प्रकार का आम यूज कर रही है वैसा ही आता है. मैने केसर आम से इस टेस्टी मैंगो स्मूदी को बनाया है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

2 गिलास
  1. 2पके आम
  2. 1 कपदूध
  3. 1/2 कपफ्रेश दही
  4. 3 चम्मचया स्वादानुसार शक्कर
  5. 1 चम्मचसब्जा (चिया सिड्स)
  6. 2चेरी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले सब्जा को 1 घंटे के लिए भिगों दे. सभी सामग्री निकाल ले. आम को धो लें.

  2. 2

    आम को छिलका और गुठली हटाकर छोटे टुकड़े मे काट लें.थोड़े से मैंगो पिस अलग रख ले. उसे, शक्कर और आइस क्यूब को मिक्सी जार मे डालकर पिस ले और फिर दूध और दही डाल कर मिक्सी चला ले.

  3. 3

    चेरी काट लें. भिगोंएँ हुँए थोड़े से सब्जा को अलग रखे. अब दो गिलास ले. उसमें सब्जा डाले और मैंगो स्मूदी डाल दे. ऊपर से मैंगो के पीस, सब्जा और चेरी से सजा ले. फिर इसे र्सव करें.

  4. 4

    #नोट- ज्यादा ठंडे स्मूदी के लिए आम,दूध, दही ठंडा यूज करें. स्मूदी को सजाने के लिए सुखे मेवे का भी यूज कर सकती है लेकिन कोशिश करें कि टूटी फ्रूटी यूज न करना पड़े क्योंकि उसमें फूड कलर होता है. सब्जा डालना जरूरी नही है.हेल्थ की नजर से इसके बहुत फायदेमंद है इसलिए मैने डाला है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96
पर

Similar Recipes