मेंथी खाखरा

 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
Giridih Jharkhand

#CA2025
#week18
#खाखरा
#जायका‌‌ जोरदार

पतला, कुरकुरा और हल्के मसालों से भरपूर मेंथी खाखरा गुजराती स्वाद और सेहत का बेहतरीन मेल है। सूखी मेथी की खुशबू और धीमी आँच पर सेंकने की विधि इसे खास बनाती है। सुबह की चाय हो या सफर का साथी, खाखरा हर समय के लिए परफेक्ट है—ना ज़्यादा तेल, ना झंझट, सिर्फ़ स्वाद और संतुलन!

मेंथी खाखरा

#CA2025
#week18
#खाखरा
#जायका‌‌ जोरदार

पतला, कुरकुरा और हल्के मसालों से भरपूर मेंथी खाखरा गुजराती स्वाद और सेहत का बेहतरीन मेल है। सूखी मेथी की खुशबू और धीमी आँच पर सेंकने की विधि इसे खास बनाती है। सुबह की चाय हो या सफर का साथी, खाखरा हर समय के लिए परफेक्ट है—ना ज़्यादा तेल, ना झंझट, सिर्फ़ स्वाद और संतुलन!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनट तैयारी के साथ
10 पीस
  1. 2 कटोरीगेहूं का आटा
  2. 1/2 कटोरीबेसन
  3. 2 बड़े चम्मचघी मोयन के लिए
  4. 1/2-1/2 छोटी चम्मचजीरा और अजवाइन मंगरैल
  5. 1छोटी कटोरी कसूरी मेथी
  6. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1/4 छोटी चम्मचहींग
  9. नमक स्वादानुसार
  10. घी आवश्यकता अनुसार लगाने के लिए घी (ऐक्छिक)

कुकिंग निर्देश

35 मिनट तैयारी के साथ
  1. 1

    मेंथी खाखरा बनाने के लिए सभी सामग्री किचन काउंटर पर निकाल लें फिर बड़े से बाउल में गेहूं का आटा डालकर साथ ही में बेंसन, मसाले, नमक और घी डालकर मिला लें।

  2. 2

    अब आवश्यकता अनुसार पानी डालकर सेमी साफ्ट आटा गूंथ कर 15 मिनट तक ढककर रखें।

  3. 3

    अब गैस आंन कर तवा गरम करें फिर आटें को एक बार हाथ को घी से ग्रीस कर थोड़ा मसाला कर बराबर मात्रा में लोई बनाकर चित्रानुसार थोड़ा सूखा आटा लगाकर पापड़ की तरह बेल लें और एक साइज़ का बनने के लिए किसी टिफिन बॉक्स से काट लें।

  4. 4

    फिर गर्म तवे पर डालकर दोनों तरफ चित्तीदार होने तक सेकलें।

  5. 5

    सभी खाखरा इसी तरह से तैयार कर लें फिर धीमी आंच पर कपड़े से कुरकुरी होने तक सेंक लें।

  6. 6

    सभी खाखरा को सेंककर थोड़ा सा घी लगाकर (इससे स्वाद और टेक्सचर अच्छा रहता है) ठंडा होने दें फिर ठंडा होने पर एयर टाइट डिब्बे में भरकर रखें।

  7. 7

    आवश्यकता अनुसार चाय के साथ या सफ़र में इस्तेमाल करें।

  8. 8

    मैं इसे चाय और अचार के साथ सर्व करतीं हूं।आज थोड़ी सी सब्जी रखीं थीं तो मैं अपनी प्लेट में परोस लिया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
पर
Giridih Jharkhand
जिन्दगी क्या है कुछ लजीज बनाने की फेहरिश्त ।खुशियाँ क्या है कुछ लजीज़ खाने की फेहरिस्त ।।Cooking is my passion....I love it .
और पढ़ें

Similar Recipes