चीकू चॉकलेट मिल्क शेक(chiku milk shake recipe in hindi)

kulbirkaur
kulbirkaur @cook_28557637

#ebook2021
#week9
#box
#c

चीकू एक बहुत अच्छा फल है जो जरूर खाना चाहिए ।इसमें बहुत आयरन होता है और बच्चों को खाने के लिए जरूर देना चाहिए ।बच्चे ऐसे प्लेन दूध पीना पसंद नहीं करते लेकिन उनको शेक बना कर दे दो तो बहुत पसंद करते हैं आसानी से पी लेते हैं खुशी-खुशी पी लेते हैं । चॉकलेट का टेस्ट तो बच्चों को वैसे भी बहुत पसंद होता है। चीकू के साथ मिला कर बनायें तो बहुत मजेदार बनता है। चीकू शेक मेरे घर में सब को बहुत पसंद है और बनाना भी बहुत ही आसान है ।

चीकू चॉकलेट मिल्क शेक(chiku milk shake recipe in hindi)

#ebook2021
#week9
#box
#c

चीकू एक बहुत अच्छा फल है जो जरूर खाना चाहिए ।इसमें बहुत आयरन होता है और बच्चों को खाने के लिए जरूर देना चाहिए ।बच्चे ऐसे प्लेन दूध पीना पसंद नहीं करते लेकिन उनको शेक बना कर दे दो तो बहुत पसंद करते हैं आसानी से पी लेते हैं खुशी-खुशी पी लेते हैं । चॉकलेट का टेस्ट तो बच्चों को वैसे भी बहुत पसंद होता है। चीकू के साथ मिला कर बनायें तो बहुत मजेदार बनता है। चीकू शेक मेरे घर में सब को बहुत पसंद है और बनाना भी बहुत ही आसान है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4चीकू
  2. 1गिलास ठंडा दूध
  3. चीनी स्वाद अनुसार
  4. 2 बड़े चम्मचकुटी हुई बर्फ
  5. 1 चम्मचड्रिंकिंग चॉकलेट पाउडर
  6. गारनिश करने के लिए थोड़ा सा कोको पाउडर
  7. 1-2 टुकड़ेकिसी भी चॉकलेट के कद्दूकस किए हुए । गारनिश करने के ल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले चीकू को अच्छे से धो लें और छीलके उसके टुकड़े काट लें ।

  2. 2

    अब मिक्सर में चीकू के टुकड़े डाल दें और आधा कप दूध डाल कर अच्छे से ब्लेंड करें ।

  3. 3

    अब बाकी बचा हुआ दूध एक चम्मच ड्रिंकिंग चॉकलेट पाउडर डाल दें । स्वाद अनुसार चीनी कुटी हुई बर्फ भी डाल दें और अच्छे से ब्लेंड करें

  4. 4

    आपका चीकू चॉकलेट मिल्क शेक तैयार है

  5. 5

    अब अच्छे से गिलास में डालिए और ऊपर से कोको पाउडर को स्प्रिंकल कर दीजिए । कद्दूकस किए हुए चॉकलेट भी डाल दीजिए।

  6. 6

    मजेदार शेक तैयार है। खुद भी पिएं और दूसरों को भी पिलाएं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
kulbirkaur
kulbirkaur @cook_28557637
पर

Similar Recipes