चीकू मिल्क शेक (Chikoo Milk Shake recipe in hindi)

 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96

#June
#W1
मिल्क शेक, जूस और शरबत ऐसा पेय पदार्थ होता है जो ठंडा ठंडा पीने से शरीर तरो ताजा हो जाता है . साथ ही स्वादिष्ट भी होता है . उन्हीं में से एक स्वादिष्ट मिल्क शेक चीकू का मिल्क शेक है.

चीकू मिल्क शेक (Chikoo Milk Shake recipe in hindi)

#June
#W1
मिल्क शेक, जूस और शरबत ऐसा पेय पदार्थ होता है जो ठंडा ठंडा पीने से शरीर तरो ताजा हो जाता है . साथ ही स्वादिष्ट भी होता है . उन्हीं में से एक स्वादिष्ट मिल्क शेक चीकू का मिल्क शेक है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

3 गिलास
  1. 5+1 चीकू
  2. 3 कपदूध
  3. 4 टी स्पूनया स्वादानुसार शक्कर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले चीकू धो कर उसका छिलका और काट कर बीज हटा दे. बीज के पास जो सफेद हिस्सा है उसे भी हटा दे. 6 चींकू में से आधा अलग रख दें. मिक्सी जार कटा हुॅआ चींकू और शक्कर डालकर अच्छे से पीस लें.

  2. 2

    फिर उसमें उबाल कर ठंडा किया हुॅआ दूध डालकर थोड़ी देर मिक्सी चला ले.

  3. 3

    अब चीकू मिल्क शेक बन कर तैयार. उसे गिलास या बड़े साइज के कप में निकाल लें. उसके ऊपर चींकू के छोटे छोटे टुकड़े काट कर धीरे से डाल दे, जल्दबाजी में डालेगी तो शेक के अंदर चला जाएगा.

  4. 4

    इसे ठंडा ठंडा या नार्मल टेम्परेचर में हो तो सर्व कर सकती है. इसे बनाने के बाद कुछ देर के लिए फ्रिज में रख सकती है क्योंकि केला के शेक जैसा इसका कलर बदलता नहीं है.

  5. 5

    #नोट -- आप चाहें तो इसे ड्राई फ्रूट्स से भी गार्निश कर सकती है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96
पर

Similar Recipes