दहीं तिखारी (DAHI TIKHARI RECIPE IN HINDI)

Trupti Siddhapara
Trupti Siddhapara @TruptiSiddhpara

#box #d
यह दही तिखारी खाने मैं बहुत स्वादिष्ट लगती हैं।
ये पराठे के साथ बहुत ज्यादा अच्छी लगती हैं।

दहीं तिखारी (DAHI TIKHARI RECIPE IN HINDI)

#box #d
यह दही तिखारी खाने मैं बहुत स्वादिष्ट लगती हैं।
ये पराठे के साथ बहुत ज्यादा अच्छी लगती हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

5 मिनट
2 लोग
  1. 1 कटोरीगाढा खट्टाा दही
  2. 2 चम्मचमूंगफली का तेल
  3. 1/2 चम्मचजीरा
  4. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  5. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1 चम्मचलहसुन कि पेस्ट
  8. 1 चुटकीहींग
  9. 1/2 छोटी चम्मच धनिया जीरा पाउडर

कुकिंग निर्देश

5 मिनट
  1. 1

    सौप्रथम एक कढाई मे तेल लिजिए।
    अब उसे गर्म करें।और गेस कि फ्लेम धीमी रखें।

  2. 2

    अब उसमें जीरा डाले।जब जीरा ततडने लगे तो उसमें हींग और लहसुन की पेस्ट डाल कर अच्छे से भूनें।जब उसका कलर हल्का ब्राउन हो जाये तब उसमें सारे मसाले डाल कर हिलाइये।

  3. 3

    अब गेस बंद कीजिए।और उसमें गाढा दही डाले।
    और उसे अच्छे से मिक्स करें।

  4. 4

    अब हमारी दही तिखारी तैयार हैं।

  5. 5

    इसमे दही गेस बंद करके ही डालना हैं।ये अवश्य ध्यान रखना है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Trupti Siddhapara
Trupti Siddhapara @TruptiSiddhpara
पर

Similar Recipes