कैप्सिकम, कॉर्न एंड पनीर पिज़्ज़ा

Sushma Kumari
Sushma Kumari @sushmasavor
Noida

#ebook2021
#week10
आज मैने सभी बच्चो की फेवरेट पिज़्ज़ा बनाई है। इसके टॉपिंग में मैने पनीर, कैप्सिकम,कॉर्न और ऑनियन डाला है। आप अपने अनुसार और कुछ भी डाल सकते है। इसको बना कर कभी भी खा सकते है। इसके साथ टोमाटोसॉस सर्व कर सकते है।आप भी इसका बना कर अपने बच्चो को खिलाए।

कैप्सिकम, कॉर्न एंड पनीर पिज़्ज़ा

#ebook2021
#week10
आज मैने सभी बच्चो की फेवरेट पिज़्ज़ा बनाई है। इसके टॉपिंग में मैने पनीर, कैप्सिकम,कॉर्न और ऑनियन डाला है। आप अपने अनुसार और कुछ भी डाल सकते है। इसको बना कर कभी भी खा सकते है। इसके साथ टोमाटोसॉस सर्व कर सकते है।आप भी इसका बना कर अपने बच्चो को खिलाए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१५-२० मिनट
२ लोग
  1. 2पिज़्ज़ा बेस
  2. 1शिमला मिर्च
  3. 1 कटोरीपनीर
  4. 2प्याज
  5. 1/4 कपकॉर्न
  6. 1 चम्मचओरेजेनो
  7. 2 चम्मचचिली फ्लेक्स
  8. 1 कटोरीपिज़्ज़ा चीज़
  9. 2-3 चम्मचपिज़्ज़ा सॉस
  10. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

१५-२० मिनट
  1. 1

    इस पिज़्ज़ा को बनाने के लिए सबसे पहले पनीर, प्याज, शिमला मिर्च को छोटे छोटे टुकड़े में काट लेंगे।

  2. 2

    अब पिज़्ज़ा के एक बेस को लेकर इस पर २ चम्मच पिज़्ज़ा सॉस लगा दे। अब इसके उपर चीज़ को फैला दे।फिर सभी कटी हुई सब्जी और पनीर को अच्छे से फैला दे।

  3. 3

    अब एक बार फिर इस पर चीज़ फैला दे। फिर इसके उपर नमक, चिली,फ्लेक्स को छिड़क देंगे।इसी तरह से दूसरी बेस को भी तैयार कर लेंगे।

  4. 4

    अब ओवन को १८०° पर प्री हीट कर इसके अंदर तैयार किए हुए पिज़्ज़ा को ट्रे में रख कर डाल दे।

  5. 5

    ओवन को फिर से १८०° पर सेट करके पिज़्ज़ा को ८-१० मिनट तक बेक होने देंगे। आप इसको कड़ाही में भी बना सकते है।

  6. 6

    जब पिज़्ज़ा अच्छे से बेक हो जाए और चीज़ भी अच्छे से मेल्ट हो जाए तब इसको ओवन से बाहर निकाल कर रख दे। अब इसी तरह से दूसरे पिज़्ज़ा को भी बेक कर लेंगे।

  7. 7

    अब पिज़्ज़ा को किसी प्लेट में रख कर चाकू या पिज़्ज़ा कटर से इसको काट ले। अब आप इस पिज़्ज़ा को टोमाटोसॉस के साथ सर्व करे। ये बहुत ही स्वादिष्ट लगती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sushma Kumari
Sushma Kumari @sushmasavor
पर
Noida

Similar Recipes