मोमो चटनी(momo chutney recipe in hindi\)

chaitali ghatak
chaitali ghatak @chaitali_lovecooking
शेयर कीजिए

सामग्री

20 min
2-3 सर्विंग
  1. 10-12लाल सूखी मिर्च
  2. 8-10लहसुन की कली
  3. 2 टेबलस्पूनबारीक कटी हुई अदरक
  4. 1 टेबलस्पूनसोया सॉस
  5. नमक
  6. चीनी
  7. 4टमाटर

कुकिंग निर्देश

20 min
  1. 1

    सूखी लाल मिर्च का डंडे छील लें ।टमाटर को काट कर आधा कर लें ।अब पैन में ३ कप पानी डालकर गर्म होने पर सूखी लाल मिर्च,लहसुन,टमाटर को डालकर ८-१० मिनट के लिए उबालने दें ।

  2. 2

    टमाटर नरम हुआ है कि नहीं चेक कर लें फिर ठंडी होने पर इसे छान लें ।अब टमाटर के छीलके जो वॉयल होने पर आसानी से निकल जायेगी उसे निकाल कर ग्राइंडर में डालकर टमाटर लाल मिर्च और लहसुन का पेस्ट बना लें ।

  3. 3

    अब कड़ाई में ३ चम्मच तेल डालकर अदरक डालकर फ़्राई कर लें ।अब पेस्ट डाल दें १/२ टीस्पून नमक,१ टीस्पून चीनी १ टेबलस्पून सोया सॉस डालकर २-३ मिनट तक पकाये ।

  4. 4

    अब उतारकर मोमो के साथ सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
chaitali ghatak
chaitali ghatak @chaitali_lovecooking
पर

Similar Recipes