चिजी फ्यूजन ग्रेवी आलू (Chilli fusion gravy aloo recipe in hindi)

Meenu Sigatia
Meenu Sigatia @Tastybites4u

चिजी फ्यूजन ग्रेवी आलू (Chilli fusion gravy aloo recipe in hindi)

2 कमैंट्स
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 4-5बड़े आलू
  2. 1बड़ा टमाटर
  3. 2बड़े प्याज
  4. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  5. 2हरी मिर्च
  6. 10दाने कच्ची मूंगफली
  7. 1 चम्मचबेसन
  8. 1 चम्मचदही
  9. 2 चम्मचमलाई
  10. 2 चम्मचदेसी घी
  11. 1 छोटा चम्मचसरसों का तेल
  12. 1 चम्मचटोमेटो सॉस
  13. 1 चम्मचचिली सॉस
  14. 1 चम्मचसिरका
  15. 1तेजपत्ता
  16. 2लौंग
  17. 1/2 टीस्पूनजीरा
  18. 1/2 टीस्पूनहींग
  19. स्वाद अनुसारनमक
  20. 1 टीस्पूनधनिया
  21. 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च पिसी
  22. 1/2 छोटा चम्मचपिसी हल्दी
  23. 1/2 छोटा चम्मचगरम मसाला
  24. 1/2 छोटा चम्मचदालचीनी पाउडर
  25. 1 पैकेट मैगी मसाला
  26. 1 क्यूब मेजोरोला चीज़
  27. 1/2 छोटा चम्मचचिल्ली फ्लेक्स
  28. 1/2 छोटा चम्मचमिक्स हर्ब्स

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    आलू को धो कर छील ले और छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर अलग रख दे अब टमाटर,प्याज,हरी मिर्च और कच्ची मूंगफली को मिक्सी में पीस लें अगर अदरक लहसुन का पेस्ट है तो उसे रहने दे नहीं तो अदरक लहसुन भी इसी में पीस लें

  2. 2

    अब कुकर में देसी घी और सरसों का तेल दोनों एक साथ डाल ले और गर्म होने पर तेजपत्ता, लौंग,जीरा और हींग का तड़का दें इसमें बेसन डाल दे। बेसन को हल्का लाल होने तक शेक ले

  3. 3

    बेसन के सिक जाने के बाद इस में टमाटर प्याज़ का पेस्ट डाल दें और धनिया, मिर्चा, हल्दी,नमक डाल दे फिर इसे कम से कम 5 मिनट तक इसी तरह से शेक ले

  4. 4

    फिर इसमे आलू डाल दे और 5 मिनट तक शेक ले फिर जितनी गाड़ी ग्रेवी चाहिए हो उसके अनुसार इसमें पानी मिला दे और कुकर का ढक्कन बंद करके दो से तीन सीटी आने दे

  5. 5

    कुकर का ढक्कन खोलने के बाद इसमें टोमेटो सॉस,चिली सॉस,सिरका,गरम मसाला,दालचीनी पाउडर और मैगी मैजिक मसाला डाल कर अच्छे से मिक्स कर ले

  6. 6

    फिर इसे किसी कांच के बाउल या प्लास्टिक के बाउल में निकाल ने ऊपर से मजोरोला चीज़,चिली फ्लेक्सऔर मिक्स हर्ब्स भी ऊपर से डाल दें फिर चाहे तो आप इसे ऐसे ही सर्व करें या माइक्रोवेव में माइक्रो मोड पर 5 से 7 मिनट के लिए इसे बेक कर ले

  7. 7

    बेक करने से इसके स्वाद में बहुत ही अच्छा फर्क आ जाता है इसे गर्म गर्म ही जीरा राइस या रोटी पूरी के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Meenu Sigatia
Meenu Sigatia @Tastybites4u
पर

Similar Recipes