मैक्सिकन चीज़ बाइट(mexican cheese bites recipe in Hindi)

punam jain
punam jain @Punam_81

#MCB
यह मैक्सिकन रेसिपी है

मैक्सिकन चीज़ बाइट(mexican cheese bites recipe in Hindi)

#MCB
यह मैक्सिकन रेसिपी है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
तीन लो ग
  1. टॉर्टिला बनाने के लिए सामग्री
  2. 1 कपमैदा
  3. 1/2 चम्मचपीसी हुई शक्कर
  4. स्वादानुसारनमक
  5. छोटा चम्मचतेल
  6. 1 (1 चम्मच)बटर
  7. 1 (1/4 कप)दूध
  8. स्टफिंग के लिए सामग्री
  9. 1/2 चम्मचअमूल बटर
  10. 1 चम्मचगार्लिक पेस्ट
  11. 1बड़ा प्याज़ बारीक कटा हुआ
  12. 1 (1 कप)शिमला मिर्च (लाल पीली और हरी)
  13. 1/2 कपअमेरिकन मक्का
  14. 2 चम्मचरेड चिल्ली फ्लेक्स
  15. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  16. 1 चम्मचमिक्स हर्ब और ओरिगैनो
  17. 1/2 कपपनीर
  18. 1 (1 चम्मच)तुलसी के पत्ते
  19. स्वादानुसारनमक
  20. सालसा सॉस

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम टॉर्टिला तैयार करने के लिए एक कप मैदा लेंगे

  2. 2

    एक कप मैदा मैं आधा चम्मच शक्कर नमक और आधा चम्मच तेल और एक चम्मच बटर डालकर इसे अच्छी तरह मिक्स कर देंगे

  3. 3

    फिर इसमें दूध डालकर आटा गूथ लेंगे इस तरह बनी टॉर्टिला बहुत ही सॉफ्ट और क्रिस्पी बनते हैं

  4. 4

    इसे हल्का सा सॉफ्ट आटा गूथ कर बनाकर 15 मिनट के लिए रेस्ट पर साइड में रख देंगे

  5. 5

    तब तक हम फीलिंग तैयार कर देंगे

  6. 6

    एक कढ़ाई में बटर और तेल को मिक्स कर गरम कर देंगे

  7. 7

    फिर लहसुन और प्याज़ डाल कर 3 से 4 मिनट तक सिकाई करेंगे

  8. 8

    शिमला मिर्च और मक्के के दाने डालकर सिकाई करेंगे 4 से 5 मिनट

  9. 9

    इसमें काली मिर्च का पाउडर, रेड चिली फ्लेक्स ओरिगैनो और नमक डालकर मिक्स कर देंगे

  10. 10

    अब किसे हुए पनीर को इसमें डाल देंगे एक चम्मच साल सा सॉस डालो और तुलसी के पत्ते डाल देंगे और 2 मिनट तक पका के इस मिश्रण को ठंडा होने के लिए 10 मिनट के लिए रख देंगे

  11. 11

    तब तक हम सारी टॉर्टिला बेल देंगे

  12. 12

    अब तवा गर्म करेंगे टॉर्टिला को तवे पर दोनों तरफ से सिकाई करेंगे

  13. 13

    टॉर्टिला पर एक तरफ सालसा सॉस लगाएंगे और चीज़ और फीलिंग रख कर आप मोड कर कर सिकाई कर देंगे

  14. 14

    अब हमारे क से डी ला तैयार हैं हम इसे सर्विंग प्लेट में सालसा सॉस या नॉर्मल सोच के साथ सर्व कर सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
punam jain
punam jain @Punam_81
पर

कमैंट्स

Similar Recipes