मैक्सिकन टैकोस (Mexican Tacos recipe in hindi)

Swati Nair
Swati Nair @cook_24515527

यह एक स्वादिष्ट रेसिपी है इंडो मैक्सिकन तरीके से बनाया है और अरे डोमिनोस में भी बड़ा पॉपुलर है।
#loyalchef #chatori

मैक्सिकन टैकोस (Mexican Tacos recipe in hindi)

यह एक स्वादिष्ट रेसिपी है इंडो मैक्सिकन तरीके से बनाया है और अरे डोमिनोस में भी बड़ा पॉपुलर है।
#loyalchef #chatori

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

2 घंटे
4 लोग
  1. पेटिस के लिए सामग्री
  2. 200 ग्रामराजमा
  3. 7उबले हुए आलू
  4. नमक स्वाद अनुसार
  5. 1कटी हुई हरी मिर्ची
  6. 1 चम्मचजीरा पाउडर, (रोस्टेड)
  7. 1 चम्मचनींबू का रस
  8. 1/2 चम्मचकाला मेरी पाउडर
  9. 1 चम्मचकोथिंबीर
  10. 1 चम्मचरेड चिल्ली फ्लेक्स
  11. पेटिस के लिए
  12. 1/2 कपमैदा
  13. 2 कपपानी
  14. 1/2 कपकॉर्न स्टार्च
  15. नमक स्वाद अनुसार
  16. 1 कपब्रेड क्रंब्स
  17. तेल पेटिस फ्राई करने के लिए।
  18. हरीशा चटनी के लिए
  19. 2 कपपानी
  20. 15लाल सूखी मिर्ची
  21. 4-5लहसुन,
  22. 1/2 चम्मचजीरा
  23. 1 चम्मचनींबू का रस
  24. 3 कप मेयोनेज़ ड्रेसिंग के लिए पेस्ट बनाने के समय
  25. नमक स्वाद अनुसार
  26. लच्छा पराठा
  27. यह रेडिमेड भी मिलता है या आप घर पर मैदा का पराठा बना सकते हैं।
  28. मोज़रैला चीज़

कुकिंग निर्देश

2 घंटे
  1. 1

    राजमा और आलू को कुकर में उबाल दीजिए अब एक बॉल में राजमा और आलू को मिक्स कीजिए और उसमें पेटिस बनाने की सारी सामग्री डाल दीजिए। अब इसे गोला बनाकर दबाकर रख दीजिए।

  2. 2

    मैदा, कॉर्न फ्लोर, नमक और पानी ले और इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिला ले। अब इसमें बनी हुई पेटी डीप करें और ब्रेड क्रंब्स में रोल कर दीजिए अभी से 15 से 20 मिनट तक फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दीजिए।

  3. 3

    अब लाल मिर्ची को अच्छी तरह से पानी में उबाल दें 10 मिनट के लिए अब उसे निकालकर मिक्सी जार मे ले ले और उसमें हरीशा चटनी की सारी सामग्री डाल दें और पीस दे। पेस्ट बनाने के बाद इसमें अच्छी तरह से मेयोनेज़ मिक्स कर दीजिए।

  4. 4

    फ्रिज में रखे हुए पेट इसको अब आप डाल दें गोल्डन ब्राउन होने तक उसे तल लें।

  5. 5

    एक पराठा लीजिए लच्छा पराठा या (आप कोई भी पराठा ले सकते हैं) अब उस पर पहले हरीशा चटनी लगाइए और फैला दीजिए। अब मोज़रैला चीज़ डालिए और 2 पेटीस पराठे के ऊपर रखी अब उसे फोल्ड कर दीजिए और पैन में तेल या बटर में दोनों साइड अच्छी तरह से पक ने दीजिए।

  6. 6

    अब यह तैयार है सर्व करने के लिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Swati Nair
Swati Nair @cook_24515527
पर

Similar Recipes