ओरियो शेक(oreo shake recipe in hindi)

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29

#mys #b
आजकल बच्चे जरा बडे हुए तो दूध पीना नहीं चाहते हैं बच्चों को दूध पिलाना भी एक कला है उन्हें रोज़ नए नए फ्लेवर चाहिए होते हैं इसलिए अलग अलग अंदाज में दूध देने से बच्चे बड़े शौक से दूध पीना चाहते हैं और ओरियो शेक तो बच्चों का मनपसंद शेक है

ओरियो शेक(oreo shake recipe in hindi)

#mys #b
आजकल बच्चे जरा बडे हुए तो दूध पीना नहीं चाहते हैं बच्चों को दूध पिलाना भी एक कला है उन्हें रोज़ नए नए फ्लेवर चाहिए होते हैं इसलिए अलग अलग अंदाज में दूध देने से बच्चे बड़े शौक से दूध पीना चाहते हैं और ओरियो शेक तो बच्चों का मनपसंद शेक है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 8ओरियो बिस्कुट
  2. 1गिलास दूध
  3. 4 चम्मचचीनी
  4. 1/2 चम्मचकोको पाउडर
  5. आवश्यकतानुसारहर्षी सिरप
  6. 2 चम्मचवनीला आइसक्रीम

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    बिस्कुट को जार में डालें उसके बाद उसमें एक गिलास ठंडा दूध डाले फिर कोको पाउडर डालें मिक्सर को चलाएं

  2. 2

    दूध फिटने के बाद उसमें चीनी मिलाएं मिक्सर को एक बार फिर से चलाएं अब इससे शेक बन कर तैयार हो जाएगा इसे गिलास में पलटने से पहले तैयारी करें

  3. 3

    गिलास में किनारे हर्षी सिरप लगाएं फिर शेक को गिलास में सर्व करें ऊपर से वनीला आइसक्रीम डालें फिर हर्षी सिरप डालें उसके बाद ऊपर से चोको पाउडर डालें आपका ओरियो शेक ठंडा ठंडा तैयार है

  4. 4

    यह बड़े व छोटो सभी को पसंद आता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29
पर

Similar Recipes