4 लेयर सैंडविच(4 layer sandwich recipe in hindi)

Meera thakkar
Meera thakkar @Meera369
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4ब्राउन ब्रेड/सामान्य ब्रेड
  2. , 1 बड़ा चम्मच तेल
  3. 2-3बारीक कटा हुआ लहसुन,
  4. 1 बारीक कटा प्याज,
  5. 1बारीक कटी शिमला मिर्च,
  6. 1 बारीक कटा आलू
  7. 1 बारीक कटा टमाटर
  8. 1बारीक कटी मिर्च,
  9. 1/2 चम्मच चिल्ली फ्लेक्स, 1 चम्मच ओरिगैनो,
  10. स्वादानुसारबारीक कटा हरा धनिया,
  11. स्वादानुसार हरी मिर्च की चटनी / हरी चटनी,
  12. 2 कटे टमाटर
  13. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. 2 से 3 बड़े चम्मच, टोमाटोकेचप,
  15. आवश्यकतानुसारग्राइंडेड चिज,
  16. आवश्यकतानुसार अमूल बटर, टोमाटोस्लाइस,
  17. 1 चम्मच पावभाजी मसाला

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    1 पैन में तेल लेना है। उसमे कटा हुआ प्याज़ और कटा हुआ लहसुन को सौते करना है। ओरिगनो और चिली फ्लेक्स डालना है। उसमे कटा हुआ आलू, कटा हुआ शिमला मिर्च और कटा हुआ टमाटर सौते करना है। कटा हुआ धनिया डालना है।। 1 चम्मच पावभाजी मसाला डालना है।

  2. 2

    टोमाटोके पीस लेना है उसी मिक्सचर में ग्रैंड कर लेना है इसमे नमक, मिर्च पाउडर, चिली सॉस और टोमाटोकेचप डालना है और मिक्स कर लेना है.टमाटर की चटनी तैयार है.

  3. 3

    ब्रेड स्लाइस लेना है उसमे अमूल बटर लगाना है उसपर टोमाटोस्लाइस सेट करना है फिर ये जो वेजी स्टफिंग तैयार किया है वो लगाना है थोड़ा सा चिज डालना है

  4. 4

    दूसरी स्लाइस पर हरी चटनी/हरी मिर्च की चटनी लगाना है उसके अंदर की तरफ रखना है ब्रेड की दसरी साइड टमाटर की चटनी जो बनाई है वो लगानी है और सब्जियां का जो स्टफिंग बनाया है वो लगाना है और थोड़ा चिज डालना है फिर से ब्रेड लेना है एन हरी चटनी लगानी है उसी तरहचुटकी के साइड टमाटर की चटनी लगानी है एन वेजीज का स्टफिंग लगाना है एन चिज डालना है एन ब्रेड की ऊपरी बहुत चिज डालना है और ओरिगैनो और चिली फ्लेक्स दालना है

  5. 5

    १ पान लेना है २ मिनट के लिए पहले से गरम करना है पान में १ स्टैंड/स्टील का कटोरा रखना है स्टैंड पर स्टील की प्लेट रखना है और उसपर हमने जो सैंडविच बनाया है वो रख देंगे और कवर करेंगे १० मिनट के लिए बेक्ड करना है और १० मिनट बाद निकल लेना है सैंडविच तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Meera thakkar
Meera thakkar @Meera369
पर

Similar Recipes