काले चने और आलू भुजिया की चाट (kale chane aur aloo bhujiya ki chaat recipe in Hindi)

beenaji
beenaji @cook_30033535

#mys
#d
week4। में मैंने बनाईं है काले चने की स्वादिष्ट और पौष्टिक चाट ,
मैंने इसमें बिल्कुल भी तेल का प्रयोग नही किया है।

काले चने और आलू भुजिया की चाट (kale chane aur aloo bhujiya ki chaat recipe in Hindi)

#mys
#d
week4। में मैंने बनाईं है काले चने की स्वादिष्ट और पौष्टिक चाट ,
मैंने इसमें बिल्कुल भी तेल का प्रयोग नही किया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

5 मिनट
2 व्यक्ति
  1. 1 कपउबले हुए काले चने
  2. 1बड़ी प्याज़ बारीक कटी हुई
  3. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  4. 1 चम्मचअदरक के लच्छे बारीक कटे हुए
  5. 1/4 छोटी चम्मचभुना हुआ जीरा पाउडर
  6. 1/2 छोटी चम्मचचाट मसाला
  7. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1/2 कपआलू भुजिया
  10. आवश्यकता अनुसारबारीक कटा हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

5 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम एक बाउल में उबले हुए चने को डाल लेंगे।

  2. 2

    फिर हम उसमें बारीक कटी हुई प्याज, हरी मिर्च, टमाटर, अदरक के लच्छे, और बारीक कटा हुआ हरा धनिया डालकर मिक्स कर लेंगे।

  3. 3

    फिर हम उसमें भुना हुआ जीरा पाउडर, डाल देंगे और सभी को मिक्स कर लेंगे।

  4. 4

    फिर हम उसमें काला नमक और सादा नमक स्वादानुसार डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लेंगे।

  5. 5

    हमारी स्वादिष्ट चने की चाट बनकर तैयार है।
    अब हम कटोरी में डालकर ऊपर से थोड़ी थोड़ी आलू भुजिया और चाट मसाला डाल कर सर्व करें।
    ये खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और पौष्टिक होती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
beenaji
beenaji @cook_30033535
पर

Similar Recipes