काले चने की घुघनी (kale chane ki ghugni recipe in Hindi)

Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
Raipur

#mys #d
#kale chane
#fd

घुघनीं बिहार का व्यंजन है जो काले चने की सब्जी होती है।ये कई तरीके से सूखी या रसदार बनती है।
मैंने आज इसे बिना टमाटर, प्याज और लहसुन के बनाया है।
मैंने ये रेसिपी @cook_20888730 , @madhvi_2011, @veena31 जी की रेसिपी में थोड़ा चेंज करके बनाई है।

काले चने की घुघनी (kale chane ki ghugni recipe in Hindi)

#mys #d
#kale chane
#fd

घुघनीं बिहार का व्यंजन है जो काले चने की सब्जी होती है।ये कई तरीके से सूखी या रसदार बनती है।
मैंने आज इसे बिना टमाटर, प्याज और लहसुन के बनाया है।
मैंने ये रेसिपी @cook_20888730 , @madhvi_2011, @veena31 जी की रेसिपी में थोड़ा चेंज करके बनाई है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपकाले चने
  2. 1.5 कपपानी
  3. 1 चम्मच घी
  4. 1 चम्मचनमक
  5. 2 चम्मचतेल
  6. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  7. 1 चम्मचअदरक कद्दूकस किया हुआ
  8. 1 चम्मचजीरा
  9. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  11. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  12. 1/2 चम्मचरेड चिली पाउडर
  13. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  14. 1/2 छोटी चम्मचगरम मसाला
  15. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  16. 1/4 चम्मचकाला नमक
  17. 1 चुटकी हींग
  18. 1 छोटी चम्मचहरा धनिया बारीक कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले चनों को 6-8 घंटे या रात भर के लिए भिगो दें। सुबह कुकर में चने डालकर इसमें 1.5 कप पानी डालकर नमक और घी डालें।

  2. 2

    Ab ढक्कन बंद करके हाई फ्लेम पर 2 सीटी आने दें और फिर लो फ्लेम पर 4-5 सीटी आने तक पकाएं। कुकर के ठंडा होने पर ही खोलें और चने का पानी फेंकें नहीं।

  3. 3

    अब सारे सूखे मसाले एक बाउल में निकाल लें और थोड़ा पानी डालकर मिलाएं और 5 मिनट तक रखें।

  4. 4

    कढ़ाही में तेल गरम करके इसमें हींग जीरा, अदरक और हरी मिर्च डालकर भूनें।अब भीगा हुआ मसाला डालकर मिलाएं। उबले हुए चने पानी के साथ ही डालें और मिलाएं।

  5. 5

    अब पानी के सूखने तक (थोड़ा पानी रह जाए तब तक) चनों को पकाएं। इससे सारा मसाला चनों पर अच्छी तरह लिपट जायेगा। हरा धनिया डालकर मिलाएं।

  6. 6

    चने की घुघनी को रोटी, पराठा, चावल किसी के भी साथ सर्व करें।या चाहें तो ऐसे भी खा सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
पर
Raipur

Similar Recipes