काले चने (kale chane recipe in Hindi)

Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932

#mys#d
काले चने प्रोटिन से भरपूर होते हैं। यह चने सुखे व तरीदार दोनों तरह से बनाए जाते हैं। नवरात्री में माता के भोग के लिए यही चने बनाए जाते हैं।

काले चने (kale chane recipe in Hindi)

#mys#d
काले चने प्रोटिन से भरपूर होते हैं। यह चने सुखे व तरीदार दोनों तरह से बनाए जाते हैं। नवरात्री में माता के भोग के लिए यही चने बनाए जाते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15-20 मिनट
3-4 सर्विंग
  1. 1 कटोरीकाले चने
  2. 1-2प्याज़ बारीक कटी हुई
  3. 8-9लहसुन की कली
  4. 2-3हरी मिर्ची
  5. 1-2टमाटर की प्यूरी
  6. 1-2तेज पत्ता
  7. 2बडी इलायची
  8. 1-2सूखी लाल मिर्ची
  9. 1-2फूल चकरी
  10. 1+1/2 चम्मच कशमिरी लाल मिर्ची पाउडर
  11. 1 चम्मचहल्दी
  12. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  13. 1 चम्मचचना मसाला
  14. 1 चम्मचचाट मसाला
  15. 1-2 चम्मचदेसी घी
  16. 1-2 चम्मचअदरक
  17. 1इचं दालचिनी का टुकडा
  18. 1 चम्मचजीरा
  19. 1 चुटकीहींग
  20. 1-2 चम्मचरिफाईंड ऑयल

कुकिंग निर्देश

15-20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चनों को उबाल लें। अब एक पैन में 1-2 टेबल स्पून रिफाईंड ऑयल लें।अब उसमें हीगं,जीरा व खडे मसाले डालें।

  2. 2

    अब प्याज़ व बारीक कटी हरी मिर्ची डालें व भुनें। अब थोडा लहसुन डालें व हल्का सा पकने तक भुनें । अब सुखे मसाले डालें व अच्छे से मिक्स करें व टमाटर प्यूरी डालकर अच्छे से भुनें। जब मसाला भुन जाए तो उसमें उबले हुए चने डाल दें। चनों में प्यूरी पतली या गाढी अपने हिसाब से एडजस्ट करें।

  3. 3

    हमारे चने तैयार हैं।अब एक पैन में देसी घी लें। उसमें 1/4 टी स्पून जीरा,लाल मिर्च,लहसुन व अदरक डालें व 1-2 मिनट के लिए भुनें।फिर कश्मिरी लाल मिर्ची डालें व तडके को चनों में डालें। हमारे काले चने तैयार हैं।इसे चावल या रोटी के साथ गरमागर्म परोसें।

  4. 4
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932
पर

Similar Recipes