लाल चटकारेदार मैगी पनीर के साथ

Ronak Saurabh Chordia
Ronak Saurabh Chordia @Ronakjain293
Rahatgao(Harda)

#rb
#aug
इसकी प्रेरणा मेरी नंनद से मिली उन्ने बनाई थी तो सबको बहुत पसंद आई तो मेने भी बनाई बडो बच्चो सभी को पसंद आई

लाल चटकारेदार मैगी पनीर के साथ

#rb
#aug
इसकी प्रेरणा मेरी नंनद से मिली उन्ने बनाई थी तो सबको बहुत पसंद आई तो मेने भी बनाई बडो बच्चो सभी को पसंद आई

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
5 सर्विंग
  1. 4 पैकमैगी
  2. 4टमाटर
  3. 2शिमला मिर्ची
  4. 2हरीमिर्ची
  5. 2प्याज़
  6. 1/2 चम्मचलाल मिर्ची
  7. 1/2 चम्मच नमक
  8. 1 पैकमैगी मसाला
  9. 2 बड़े चम्मच तेल
  10. 1 छोटी चम्मच सोया सॉस
  11. 1 लीटरपानी मैगी उबलने के लिए
  12. 200 ग्रामपनीर

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    सबसे पहले हम प्याज़ टमाटर हरीमिर्ची शिमलामिर्ची सब बारीक़ कट कर लेंगे

  2. 2

    अब हम मैगीमसाले एक प्लेट मे निकाल लेंगे

  3. 3

    अब हम पनीर के पीस कर लेंगे और कड़ाई मे तेल लेंगे और गर्म होने देंगे फिर पनीर तल लेंगे सुनहरी होने तक

  4. 4

    अब हम एक तरफ कड़ाई लेंगे उसमे पानी डालेंगे थोड़ा तेल डालेंगे और गैस चालू कर लेंगे और उबालेंगे फीर उबले जाये पानी फिर मैगी डाल लेंगे अब 10 मिनट ढक कर उबलेंगे फिर चेक करेंगे नर्म हो जाये फिर एक चलनी मे निकाल लेंगे निचे कुछ बर्तन रख कर

  5. 5

    अब हम कड़ाई लेंगे उसमे तेल डालेंगे और गर्म होने रखेंगे फिर गर्म हो फिर प्याज़ डालेंगे थोड़ा तलेंगे फिर शिमलामिर्ची डालेंगे टमाटर हरीमिर्ची डालेंगे थोड़ा नर्म होने तक तल लेंगे

  6. 6

    फिर अब हम ज़ब तला जाये फिर सोया सॉस मैगी मसाला और लाल मिर्ची नमक भी डाल लेंगे

  7. 7

    अब हम जो चलनी मे मैगी निकली वो भी डाल लेंगे और अच्छे से मिला लेंगे

  8. 8

    अब बस हमें ज़ब खाना हो तब पनीर डालकर और चाहो तो चिली फ्लेक्स डालकर भी कहा सकते है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ronak Saurabh Chordia
Ronak Saurabh Chordia @Ronakjain293
पर
Rahatgao(Harda)

Similar Recipes