चिल्ली पनीर मैगी (chilli paneer maggi recipe in Hindi)

Gunjan Gupta
Gunjan Gupta @gunjankitchenqueen
Jhansi

#Dec
मैगी तो सभी की फेवरेट है और यह कई तरह से बनाई जाती है मैंने यहां पर चिल्ली पनीर के साथ मेरी को बनाया है जो कि बनाने में भी आसान है और खाने में भी बहुत अच्छी लगती है जो लौंग का खाना पसंद करते हैं इसमें यह को बनाकर जरूर ट्राई करें और यह रेसिपी मेरी इस साल की न्यू और आखरी रेसिपी है

चिल्ली पनीर मैगी (chilli paneer maggi recipe in Hindi)

#Dec
मैगी तो सभी की फेवरेट है और यह कई तरह से बनाई जाती है मैंने यहां पर चिल्ली पनीर के साथ मेरी को बनाया है जो कि बनाने में भी आसान है और खाने में भी बहुत अच्छी लगती है जो लौंग का खाना पसंद करते हैं इसमें यह को बनाकर जरूर ट्राई करें और यह रेसिपी मेरी इस साल की न्यू और आखरी रेसिपी है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
2 सदस्य
  1. 2पैकेट
  2. 5-6का पानी
  3. 2 चम्मचतेल
  4. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट या बारीक कटा
  5. 1/2 कपप्याज मोटा कटा
  6. 1/2 कपशिमला मिर्च मोटी कटी
  7. 1हरी मिर्च
  8. स्वाद अनुसारनमक
  9. 1 चम्मचलाल मिर्ची पाउडर
  10. 1/2 छोटी चम्मचकाली मिर्ची पाउडर
  11. 1 चम्मचग्रीन चिली सॉस
  12. 1.5 चम्मचसोया सॉस
  13. 1.5 चम्मचसिरका
  14. 1 चम्मचलाल मिर्ची चिली सॉस
  15. 2.5 चम्मचटोमेटो सॉस
  16. 2मैगी मसाला पाउच
  17. 1/2 कपपनीर
  18. 1/2 चम्मचकॉर्न फ्लोर
  19. 2 चम्मचपानी

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    एक बड़े बर्तन में पानी डालकर मैगी को एटी परसेंट उबाल लें फिर उससे एक छलनी में डाल कर पानी निकाल दे और उससे उठा उठा कर ठंडा कर लें जिससे कि आपस में चिपके नहीं

  2. 2

    फिर एक पैन में तेल गर्म कर लिया उसमें अदरक लहसुन डालकर भूलने फिर उसमें शिमला मिर्च प्याज़ और बाकी सूखे मसाले डालकर एक-दो मिनट के लिए भूल ले। फिर उसमें सभी सोच और सिरका डाल दें

  3. 3

    फिर उसमें मैगी मसाला और पनीर डाल दें फिर उसमें कौन 4 को पानी में घोलकर डाल दें

  4. 4

    एक मिनट के लिए भून । फिर उसमें मैगी डाल दें और अच्छे से मिक्स कर लें

  5. 5

    उस थोड़ी सी स्प्रिंग अनियन डालकर गरमागरम चिल्ली पनीर मैगी का मजा लीजिए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Gunjan Gupta
Gunjan Gupta @gunjankitchenqueen
पर
Jhansi
mujh new recipes bnana aacha lgta hai
और पढ़ें

Similar Recipes