धनिया की ग्रीन चटनी(dhaniya ki green chatney recipe in hindi)

@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
Muzaffarpur Bihar.

#gr
#Aug
सब्जियों में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला सब्जी है धनिया का पत्ता इसके बिना सब सब्जी फिकी है.धनिया की चटनी बहुत ही टेस्टी लगती है .जिसे खाने के साथ खाने में खाने का स्वाद और दुगना हो जाता है.सभी लौंग धनिया की चटनी खाना बहुत पसंद करते हैं .और बड़े ही शौक से इसे अपने अपने घरों में बनाते हैं. मैनें धनिया और सभी चिजो को रोस्ट कर के बनाया है जिससे की ईसका स्वाद और कलर दोनों बहुत ही बढ़िया होता है.

धनिया की ग्रीन चटनी(dhaniya ki green chatney recipe in hindi)

#gr
#Aug
सब्जियों में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला सब्जी है धनिया का पत्ता इसके बिना सब सब्जी फिकी है.धनिया की चटनी बहुत ही टेस्टी लगती है .जिसे खाने के साथ खाने में खाने का स्वाद और दुगना हो जाता है.सभी लौंग धनिया की चटनी खाना बहुत पसंद करते हैं .और बड़े ही शौक से इसे अपने अपने घरों में बनाते हैं. मैनें धनिया और सभी चिजो को रोस्ट कर के बनाया है जिससे की ईसका स्वाद और कलर दोनों बहुत ही बढ़िया होता है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
4 लोग
  1. 1 कटोरीधनिया पत्ती
  2. 5,6लहसुन की कली
  3. 2,3हरी मिर्च
  4. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम धनिया पत्ती को अच्छा से पानी से 2,3 बार धो लेंगे. और फिर उसे एक तवा पे हलका रोस्ट कर लेंगे.

  2. 2

    लहसुन और मिर्च को भी आग में रोस्ट कर लेंगे. रोस्ट कर के चटनी बनाने से चटनी का स्वाद और बढ़ जाता हैं. फिर सबको जार में डाल कर ग्राईंड कर लेंगे.

  3. 3

    फिर उसमें नमक मिला लेंगे. तैयार है हमारी टेस्टि धनिया की ग्रीन चटनी. ईसे रोटी, चावल, ब्रेड, कोई भी स्नैक्स के साथ र्सव कर सकते हैं. ये सदा बहार चटनी हैं ये सबके साथ जाती हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
पर
Muzaffarpur Bihar.

Similar Recipes