नारियल पाक (nariyal pak recipe in Hindi)

vandana
vandana @vandanacooks
Bareilly
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 3 1/2 कप नारियल कसा हुआ सूखा वाला
  2. 2 कपचीनी
  3. 3 चम्मचखसखस
  4. 10 ग्रामबारीक कटे हुए
  5. 1 चम्मचपिस्ता बारीक कटा हुआ
  6. 1/2 चम्मचइलायची पाउडर
  7. 1/2 चम्मचकाली मिर्च या फिर व्हाइट पेपर पाउडर
  8. 1 कपपानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    कढ़ाई में धीमी आंच पर नारियल को हल्का सा भून लें बस नारियल की नमी निकल जाए

  2. 2

    नारियल को एक बर्तन में निकाल कर रख ले अब उसी कढ़ाई में बादाम और पिस्ता को रोस्ट करने हल्का सा से भी अलग निकाल कर रख ले

  3. 3

    अब खसखस को भी हल्का सा भून लें और नारियल वाले बर्तन में ही निकाल कर रखें

  4. 4

    आप कढ़ाई में चीनी डालें एक कप पानी डालकर मीडियम गैस पर एक तार की चाशनी बनाएं जब चाशनी में तार बनने लगे तब नारियल खसखस ड्राई फूड्स चाशनी में डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें अब इसमें इलायची पाउडर और काली मिर्च पाउडर डाल दे और दो मिनट तक और पकाएं

  5. 5

    एक थाली को ग्रीस कर ले अब यह नारियल वाला मिश्रण थाली में फैला दें अच्छी तरह से जब थोड़ा सा ठंडा हो जाए तो उसमें कट के निशान लगा दे

  6. 6

    जब पूरी तरह ठंडा हो जाए तो काट के पीस निकाल ले और तुलसी का पत्ता जरूर रखें आपका कान्हा जी का भोग तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
vandana
vandana @vandanacooks
पर
Bareilly
आई लव कुकिंग
और पढ़ें

Similar Recipes