मिक्स वेज (mix veg recipe in Hindi)

Roma Jain
Roma Jain @Roma111

मिक्स वेज (mix veg recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
चार व्यक्ति
  1. 100 ग्रामगोभी
  2. 50 ग्राममटर
  3. 2बड़े आलू
  4. 25 ग्रामबींस
  5. 2बड़े प्याज
  6. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  11. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  12. 1/2 चम्मचजीरा
  13. 1 चुटकी हींग
  14. आवश्कता अनुसारतेल दो बड़े कलछी

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    सबसे पहले सारी सब्जियों को बारीक काट लीजिए

  2. 2

    अब कढ़ाई गर्म करें उसमें तेल गरम करके हींग और जीरा चटका ले

  3. 3

    अब इसमें प्याज़ को अच्छी तरह से सुनहरा होने तक भून लें।

  4. 4

    जब प्याज़ अच्छे से भून जाए तो इसमें बताए गए सारे मसाले डालकर और आधा चम्मच पानी डालकर इन्हें अच्छे से भून ले

  5. 5

    जब तक कि मसाले घी ना छोड़ दें इन्हें मंदी आंच पर भूनते रहे

  6. 6

    अब इसमें बताई गई सारी सब्जियां डाल दें और अच्छे से मिला कर ढक दें

  7. 7

    अब इन्हें बीच-बीच में मिलाकर चेक करते रहे कि यह सब्जियां मिल पक गई या नहीं

  8. 8

    अंत में ऊपर से गरम मसाला डालकर और उसे अच्छे से मिलाकर 2 मिनट के लिए ढककर रख दें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Roma Jain
Roma Jain @Roma111
पर

Similar Recipes