फ्राइड मसाला टिंडे (Fried masala tinde recipe in hindi)

Abhilasha Singh
Abhilasha Singh @annapurna

#pr

फ्राइड मसाला टिंडे (Fried masala tinde recipe in hindi)

#pr

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 10-12कच्चे टिंडे मीडियम साइज़
  2. 1बड़ी प्याज
  3. 2टमाटर मीडियम
  4. 4-6कली लहशुन
  5. 1अदरक का टुकडा
  6. 4लौंग
  7. 4काली मिर्च
  8. 2हरीइलायची
  9. 1 टुकड़ादालचीनी
  10. 1 चम्मचजीरा
  11. 2बड़ी इलायची
  12. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  13. 1 चम्मच हल्दी
  14. 2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  15. स्वादानुसारनमक
  16. 1 कटोरीतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    टिंडो को छिल कर धो लें और+में चीरा लगा ले पर एक तरफ से जुड़ा हुआ रहे।

  2. 2

    प्याज टमाटर लहसुन अदरक लौंग काली मिर्च जीरा बड़ी इलायची और हरीइलायची दालचीनी सब को मिला कर पेस्ट बना लें।

  3. 3

    तेल गर्म करके उसमें टिंडे को तल कर निकाल ले।

  4. 4

    तेल मे पेस्ट डाल कर भून लें जब मसाला। मे तेल अलग दिखने लगे तो उसमें धनिया, हल्दी, लाल मिर्च डाल कर 5 सेकेंड तक भूने।

  5. 5

    मसाला भून जाने पर 1ग्लास पानी डाल कर उबाल लें। फिर नमक मिलाकर टिंडे डाल कर हलके सा मिला ले। गैस को कम कर के ढक दें। 5 मिनट बाद फिर धीरे से चलाए। करी को गढ़ा होने पर गैस बंद कर दें।

  6. 6

    आप ऊपर से हरा धनिया और मक्खन डाल कर सर्व करें सकते है।

  7. 7

    फ्राइड मसाला टिंडे तैयार है खाने में एकदम अलग स्वाद मिलेगा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Abhilasha Singh
Abhilasha Singh @annapurna
पर

Similar Recipes