पुलाव (pulao recipe in Hindi)

Seema tomar Tomar
Seema tomar Tomar @Trc123
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
2लोग
  1. 1 कपभीगा हुआ चावल
  2. 2 कपपानी
  3. 1बड़ी चम्मच घी
  4. 3 हरी मिर्च
  5. 1 इलायची मसाला
  6. 1 दालचीनी
  7. 5 लौंग
  8. 1 छोटी चम्मचजीरे के बीज
  9. 2 तेज पत्ता

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    एक पैन में 1 बड़ा चम्मच घी या तेल डालकर गर्म करें। अब इसमें 2 तेज पत्ता, 1 चम्मच जीरा, 2-3 काली मिर्च, एक बड़ी इलायची, एक दालचीनी स्टिक और 2-5 लौंग डालें और एक मिनट के लिए भूनें।

  2. 2

    अब इसमें 1 कप भिगोए हुए बासमती चावल डालें। इसमें पानी डालें और इसे उबलने दें। जैसे ही पानी उबलने लगे इसमें टेस्ट के हिसाब से नमक डालें। अच्छी तरह मिक्स करें। अब इसे ढक दें और धीमी आंच पर 10 मिनट तक पकाएं।

  3. 3

    पुलाव तैयार है, इसे सर्विंग बाउल में निकाल लें। गार्निशिंग के लिए हरा धनिया यूज करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Seema tomar Tomar
पर

Similar Recipes