कश्मीरी पुलाव(kashmiri pulao recipe in hindi)

Singhai Priti Jain
Singhai Priti Jain @priti22jain
Hyderabad

#ebook2020 #state8
#week8 #kashmir
काश्मीरी पुलाव कश्मीर की लोकप्रिय डिश है ये खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है इसमें बहुत सारे फ्रूटस और ड्राई फ्रूट्स डाला जाता है और ये घर में सभी को बहुत पसंद आएगा।

कश्मीरी पुलाव(kashmiri pulao recipe in hindi)

#ebook2020 #state8
#week8 #kashmir
काश्मीरी पुलाव कश्मीर की लोकप्रिय डिश है ये खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है इसमें बहुत सारे फ्रूटस और ड्राई फ्रूट्स डाला जाता है और ये घर में सभी को बहुत पसंद आएगा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनिट
3 व्यक्ति
  1. 1 कपभीगे हुए चावल
  2. 2.5 कपपानी
  3. 2तेज पत्ता
  4. 1बड़ी इलायची
  5. 1 छोटी चम्मचसौंफ
  6. 5-6काली मिर्च
  7. 2हरी इलायची
  8. 1/2 छोटी चम्मचसोंठ पाउडर
  9. 1/2छोटी+2 बड़ी चम्मच घी
  10. 2लौंग
  11. 2दालचीनी टुकड़े
  12. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  13. 12काजू
  14. 12बादाम
  15. 1बड़ी चम्मच किशमिश
  16. 1 चुटकीकेसर
  17. स्वादनुसार नमक
  18. 2 छोटी चम्मचशुगर
  19. 2 छोटी चम्मचतेल
  20. आवश्यकतानुसार पानी

कुकिंग निर्देश

40 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले चावल को धोकर भिगों कर 20 -25 मिनिट के लिए रख दें।

  2. 2

    अब एक बर्तन में 2.5 कप पानी डालें उसमें सभी खड़े मसाले डालें कड़ी पत्ता, काली मिर्च, हरी इलायची, लौंग,दालचीनी, सोंठ, बड़ी इलायची, सौंफ डाले और 1 छोटे चम्मच घी डालकर उसे 15 मिनिट के लिए उबलने दे।और10 मिनिट के लिए 10 मिनिट के लिए ढँकर रख दें।

  3. 3

    एक कढ़ाई मे 2 बड़े चम्मच घी डाले उसमें जीरा डालें फिर काजू और बादाम डाले और मिक्स करें फिर किशमिश डाले और किशमिश को ज्यादा फ्राई न करें फिर उसमें चावल डाले और 3-4 मिनिट रोस्ट करें फिर इसमें खड़े मसालों का छानकर पानी डालें।

  4. 4

    इसमें स्वादनुसार नमक, शुगर और भीगी हुई केसर डाले और अच्छे से मिलाये।अब इसे धीमी आंच पर पकाये 15 मिनिट फिर उसमें नींबू का रस डाले और 10 मिनिट के लिए रख दें।

  5. 5

    तैयार है कश्मीरी पुलाव इसमें फ्रूट्स डाल सकते है और इसे आप दाल तड़का, दाल कबीला के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Singhai Priti Jain
Singhai Priti Jain @priti22jain
पर
Hyderabad
मुझे खाने में नया-नया try करना अच्छा लगता है जितना मुझे खाना बनाना अच्छा लगता है उतना ही खिलाना भी।मेरे घर और मेरे फ़्रेंड्स को मेरे बनाये हुए नई-नई डिश खाना अच्छा लगता है।
और पढ़ें

Similar Recipes